Damoh News: खेतों में पराली जलाई तो कार्रवाई होगी

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us


दमोह BDC NEWS

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिलों के किसानों से कहा है इस समय रबी की फसल कटाई चल रही है, खेतों में नरवाई/पराली जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है। अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि जहां पर भी ऐसी घटनाएं होती है, वहां पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
देखने में आ रहा है कि शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की आग लगने की घटना हुई है जिसमें जान-माल के नुकसान का भी खतरा बना रहता है। इसलिए सभी किसान भाइयों से आग्रह है कि खेतों में पराली बिल्कुल न जलाएं और यदि ऐसा किया जाता है तो ऐसी स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी। यदि आप इन कार्यवाहियों से बचना चाहते हैं तो कृपा करके ऐसा बिल्कुल भी ना करें, यह फसलों, जमीन और पर्यावरण के लिए नुकसान देह है।
आजकल बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां ऐसी आ गई है और स्टार्टअप ऐसे आ गए हैं, जो की इस तरह की पराली होती है, इसको लेकर के उसके बदले में आपको बहुत अच्छी आमदनी दे सकते हैं। इसलिए पराली जलाने के बजाय यह आपके लिए इनकम का सोर्स हो सकता है। यह ध्यान रखें कि पराली जलाने की घटनाएं खेतों में ना हो और मुझे पूरा विश्वास है कि आप मेरी अनुरोध को स्वीकार करेंगे और इस तरह की अप्रिय स्थिति नहीं बनेगी कि हमें चलान करना पड़े या कोई कार्रवाई करनी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *