damoh news : जटाशंकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा, चार की मौत, 20 घायल
दमोह. रंजीत अहिरवार
damoh news : दमोह में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हैं। हादसा जिले के फतेहपुर गांव के पास रविवार रात करीब 11 बजे हुआ। दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, पथरिया के घूघश गांव से ग्रामीणों का एक जत्था छतरपुर के बड़े जटाशंकर धाम दर्शन करने जा रहा था। फतेहपुर गांव के पास चढ़ाई पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से हटा अस्पताल पहुंचाया गया। 8 घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में हेमेंद्र आदिवासी (10) और छोटी बाई (45) की घटनास्थल पर ही जान चली गई। लक्ष्मण आदिवासी (17) और गंजली बहू (50) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर आशुतोष पटेल ने कहा, ‘ट्रैक्टर ड्राइवर परम लोधी (45), चित्तर राजगौंड (11), कल्पना (10), बल्ला आदिवासी (12), कुंवरआदिवासी (20) और ममता (40) की हालत गंभीर है।
मृतकों के परिजन और घायलों को आर्थिक मदद
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर हादसे की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए। उन्होंने मृतकों के परिजन को 25-25 हजार और घायलों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।
ब्यूरो भोपाल डॉट कॉम