Damoh News : आंगनबाड़ी केंद्र 77 की सहायिका को हटाया
दमोह. रंजीत अहिरवार BDC NEWS
Damoh News : आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 77 दमोह की सहायिका को पद से हटाया गया है। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास दमोह शहरी ने बताया न्यायालय द्वारा आरोप सिद्ध होने के बाद अभिरक्षा में भेजे जाने पर मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, वल्लभ भवन के पत्र के परिपालन में रुक्मिणी सोनी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 77, तिलक वार्ड क्रमांक 27 में सहायिका पद से हटाया गया है।
आंगनवाड़ी सहायिका रुक्मिणी सोनी को नगर निरीक्षक थाना कोतवाली जिला दमोह द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार न्यायालय पंचम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दमोह के निर्णय 31 जुलाई 2024 को प्रकरण की आरोपी रूक्को उर्फ रुक्मिणी सोनी को धारा 307 सहपठित धारा 34 में 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5-5 हजार रुप एवं धारा 324 सहपठित धारा 34 में 01 वर्ष का सश्रम कारावास व 500 रुपए धारा 323 भादंस में 6 माह का सश्रम कारावास व 500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।
फिजियोथेरेपी कैंप आज
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर 9 सितंबर को राष्ट्रीय वृद्ध देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क फिजियोथेरेपी उपचार शिविर जिला अस्पताल के डीईआईसी बाल संजीवनी में लगाया जाएगा। शिविर का शुभारंभ सुबह 9 होगा, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। जिसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ की सेवाओं के अलावा आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाने का काम भी किया जाएगा। शिविर में निशुल्क जांच एवं दवाइयां भी प्रदान की जाएगी।
भोपाल डॉट कॉम,ब्यूरो