एमपी बोर्ड 12वीं के केमेस्ट्री में दो बोनस अंक मिलेंगे
भोपाल. BDC NEWS
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं के विद्यार्थियों को केमेस्ट्री विषय में दो अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे। अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को प्रश्न संख्या दो को हल करने पर एक अंक मिलेगा। अंक देने की वजह अनुवाद की गलती होना है।
मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को केमेस्ट्री विषय में दो अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे। इसमें अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को प्रश्न क्रमांक दो को हल करने पर एक अंक मिलेगा। इस प्रश्न में अनुवाद की गलती पाई गई थी। विषय की प्रश्न संख्या पांच पाठ्यक्रम से बाहर से होने के कारण हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही माध्यम के विद्यार्थियों को एक अंक बोनस के रूप में दिया जाएगा।
बता दे प्रश्न पत्र बनाने वाली कमेटी उसे सेट कर सील करके देती है। किसी को भी उस प्रश्न पत्र को देखने की अनुमति नहीं होती। जब बोर्ड परीक्षाएं पूरी हो जाती हैं तब कमेटी द्वारा सेट प्रश्न पत्र की जांच की जाती है कि उसमें कोई प्रश्न गलत या पाठ्यक्रम से बाहर का तो नहीं पूछा गया। 12वीं कक्षा के केमेस्ट्री के पेपर में अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के पेपर में प्रश्न क्रमांक दो में अनुवाद गलती और दोनों ही माध्यम के बच्चों से पूछे गए प्रश्न पांच पाठ्यक्रम से बाहर आया था।