MP में BJP का चुनावी मूव्ह.. मोदी, शाह और नड्डा के दौरे
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
भाजपा की चुनावी मूव्ह तेज हो रहा है। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आने वाले दिनों एमपी के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को आएंगे। वे धार के बाद भोपाल आएंगे। भोपाल में जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जनसभा को संबोधित भी करेंगे। उनके रोड शो करने की भी संभावना है। मोदी के प्रदेश दौरे की शुरूआत धारम में से होगी। यहां वे ‘सिकल सेल एनीमिया के जागरूकता कार्यक्रम’ में शामिल होंगे। भोपाल में मोदी की सभा स्थल को लेकर फैसला अभी नहीं हुआ है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया, प्रधानमंत्री देशभर के दस लाख बूथों को भोपाल से डिजिटली संबोधित करेंगे। प्रदेश में 64,100 बूथ हैं। हर बूथ पर मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। प्रदेश में 38 लाख कार्यकर्ता डिजिटली एनरोल्ड हैं।
गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को खरगोन में रहेंगे। वे केन्द्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बनेंगे।