कांग्रेस का कल्चर हैं, अरूण यादव के बोल
मोदीजी के पिताजी आएं… कह कर निशाने पर आए अरूण यादव
भोपाल. नरेश तोलानी
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव की नरेन्द्र मोदी के दिवंगत पिता को लेकर की गई टिप्पणी से सियासी पारा चढ़ना ही था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और तमाम नेताओं का गुस्सा सामने आया।
चलिए पहले बताते हैं क्या कहा अरूण यादव ने ” मध्यप्रदेश में कोई भी आ जाए, चाहे मोदीजी आएं और उनके ऊपर कोई हो चाहे वो आ जाएं.. मोदीजी के पिताजी भी आना चाहें तो आ जाएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है।” दरअसल, यादव प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख नड्डा के दौरे को लेकर बोल रहे थे। प्रतिक्रिया को धारदार बनाने के लिए वे मर्यादा भूल गए।
क्या कहा, किसने?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान…. ‘आज कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वो उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है। यही ‘कांग्रेसी कल्चर’, इनकी मोहब्बत की दुकान है!’
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा… इस बार अरुण यादव ने अपनी भाषाई मर्यादा का उल्लंघन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवंगत पूज्य पिताजी के बारे में टिप्पणी की है। देश के प्रधानमंत्री और उनके परिवार पर कांग्रेसियों की ये निंदनीय टिप्पणियां गांधी परिवार के इशारों पर हो रही है, इसीलिए गांधी परिवार मौन है। “
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा… “ये शब्द इटेलियन सरपरस्ती की भाषा हैं। अरुण यादव ने अपने पिता सुभाष यादव की राजनीतिक विरासत का अपमान किया है। गृहमंत्री ने कहा कि, हमारे यहां तो पितरों को पानी देने का संस्कार है।”