समता डायग्नोस्टिक सेंटर पर फ्री हड्डी रोग निदान कैंप लगा
हड़्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनेन्द्र सिंह और डॉ समीर गंभीर ने दीं सेवाएं
भोपाल.भोपाल डॉट कॉम
समता डायग्नोस्टिक सेंटर, मिनाल ने खुद को सामाजिक सरोकार से जोड़ा। रविवार को हड्डी रोग की जांच के लिए फ्री कैंप का आयोजन किया, जिसमें डॉ अभिनेन्द्र सिंह और डॉ समीर गंभीर ने अपनी सेवाएं दीं। कैंप में आए लोगों की निशुल्क बीएमडी जांच की और चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
शिविर की शुरूआत सुबह 10 बजे हुई, रजिस्ट्रेशन के बाद खास सामान्य मेडिकल परीक्षण यानी बीपी, वजन किया गया। इसके बाद हडि्डयों की मजबूती की जांच की गई। इसके बाद सेंटर पर मौजूद हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनेन्द्र सिंह और डॉ समीर गंभीर ने चिकित्सकीय परामर्श दिया।
इनका हुआ इलाज
दोपहर दो बजे तक चले कैंप में ऑस्टियोपोरोसिस, फ्रैक्चर, जोड़ों में दर्द, फ्रैक्चर के बाद जकड़न, ट्रीगर फिंगर व थम्ब, फ्रोजन शोल्डर, हील पेन व प्लांटर फेसिटिस, पुराने फ्रेक्चर जो गलत जुड़ गए हैं, या जुड़ नहीं पाए थे और गठियाबॉय की समस्या लेकर पहुंचे रोगियों की जांच की गई।
फ्री कैंप सराहनीय
शिविर में आए लोगों ने कहा कि व्यावसायिकता के दौर में फ्री कैंप की पहल सराहनीय है। इसके लिए निशुल्क सेवाएं देने वाले डॉक्टर और लैब का स्टॉप बधाई का पात्र है। उम्र के साथ हडि्डयों में जो कमी पाई गई है, वह चिकित्सकीय सलाह से दूर हो सकेगी।
फ्री फिजियोथेरपी
सेंटर पर डॉ नीतेश सिंह ने रोगियों की फिजियोथैरपी की। जोड़ों के दर्द में निवारण के लिए टिप्स दिए। डॉ सिंह ने कहा कि हड्डी संबंधी दिक्कत के लिए दवा के साथ फिजियोथैपी भी जरूरी होती है।
समय-समय पर लगते हैं कैंप
समता सेंटर के डायरेक्टर गिरीश कुमार ने बताया कि समय-समय पर फ्री कैंप के आयोजन किए जाते हैं। रविवार को लगे कैंप में हड्डी संबंधी बीमारियों की निशुल्क जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श दिया गया है।