NCB : गुजरात-राजस्थान में चार ठिकानों पर रेड, 230 करोड़ का ड्रग्स बरामद

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

BDC NEWS. 28 April 2024
नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई चल रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया (NCB) ने गुजरात और राजस्थान में चार ठिकानों पर रेड मारी है। जालोर के भीनमाल और जोधपुर के ओसियां और गुजरात के गांधीनगर और अमरेली में रविवार सुबह चार बजे से रेड की गई। मामले 13 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। कारोबार का मुख्य सरगना हाथ नहीं लगा है(


मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नशा बनाने वाली 4 हाईटेक लैब पर छापे मारे गए हैं, यहां से 149 किलो एमडी, 50 किलो एफेड्रिन, 200 लीटर एसिटोन जब्त किया गया है। ड्रग्स की कीमत करीब 230 करोड़ रुपये बताई गई है।

क्या कहा, डीजीपी ने

गुजरात के डीजीपी विकास सहाय के मुताबिक ओसियां जोधपुर में छापा मारा गया है, यहां से एमडी नहीं मिली, लेकिन एमडी बनाने के रॉ मैटेरियल मिला है। मामले में ओसियां जोधपुर के रहने वाले रामप्रताप को पकड़ा गया है। आरोपी मेडिकल स्टोर भी चलाता है। सहाय ने बताया कि चौथी रेड अमरेली गुजरात में पड़ी है, जिसमें तिरुपति कैंप इंडस्ट्री से साढ़े छह किलो एमडी एमडी और 4 लीटर लिक्विड एमडी जब्त किया गया है। यहां से अमरेली का रहने वाला निवासी नितिन काबड़िया और किरीट मंडाविया को पकड़ा गया है। चारों जगहों से बरामद ड्रग की कीमत करीब 230 करोड़ बताई जा रही है।

एमडी ड्रग तैयार करते

सहाय ने बताया करीब दो माह पहले सूचना मिली थी की अहमदाबाद निवासी मनोहर लाल और गांधीनगर निवासी कुलदीप सिंह किसी ड्रग को बनाने के लिए रॉ मैटेरियल लाकर लैब में एमडी ड्रग बनाता है। एटीएस ने एनसीबी के साथ मिलकर एक्शल प्लान तैयार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *