MP के छोटे शहरों में बढ़ने लगे कोरोना मरीज

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

छोटे शहरों में मरीज बढ़ने से सीएम चिंतित
भोपाल। 30 मार्च 2021

सरकारी स्तर पर कोरोना की चिंता सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य विभाग के अलावा अफसरों और विभागीय मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री कोरोना के हालातों और तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन तीनों मोर्चा पर चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि बैतूल और रतलाम जैसे छोटे शहरों में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं यह चिंता का विषय है। सीएम ने कहा कि बावजूद इसके प्रदेश में लंबी अवधि का लॉक डाउन नहीं लगाया जाएगा।

सीएम ने कहा थैंक्यू
सीएम शिवराज ने प्रदेश की जनता का आभार माना और कहा कि जनता ने परंपरा भी निभाई और आत्म अनुशासन का पालन कर बिना भीड़-भाड़ के होली का त्योहार मनाया।

पर्याप्त इंतजाम का दावा
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बीडीसी न्यूज को बताया कि कोरोना का बढ़ता संक्रमण चिंताजनक है। सरकार तीन शिफ्टों में टेस्टिंग की व्यवस्था कर रही है। पिछले साल सितंबर में जब कोरोना का पीक चल रहा था, उस समय की तुलना में अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या पांच प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया है। दवाइयों का भी डेढ़ माह का स्टॉक रखने का निर्देश दिया गया है।

एडिटर व्यू
कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों की चिंता में कमी चिंता का विषय है। खासकर पुराने भोपाल में यहां बिना मास्क और दो गज की दूरी ताक पर नजर आ रही है। ऐसा लगता है गाइड लाइन का पालन कराने के लिए सख्ती की बेहद जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *