बड़ी ख़बर

mp में नहीं खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल

भोपाल। 30 मार्च 2021
राज्य सरकार ने स्कूलों को एक अप्रैल से खोलने का अपना पुराना फैसला वापस ले लिया है। प्राइमरी और मीडिल स्कूल 15 अप्रैल से खोलने का निर्णय लिया गया है। नवमीं से बारहवीं तक के बच्चों की क्लासेस पुरानी गाइड लाइन के हिसाब से लगेंगी। कोरोना बचाव को लेकर स्कूल संचालकों को पूरी सतर्कता बरतनी होगी और पेरेंट‌्स की अनुमति लेनी होगी।

कोरोना अपडेट
– मध्यप्रदेश में 2173 नए संक्रमित मिले
-एक सप्ताह में 66 मौतें हुईं हर दिन नौ मौतें हुईं।
– तीन महानगरों में नहीं सुधर रहे हालात।
– इंदौर में 628, भोपाल में 497 मरीज मिले
जबलपुर में 148 नए मरीज मिले
– 15 जिलों में 20 से अधिक कोरोना केस हुए।
– देवास, खंडवा व शहडोल में बढ़े पॉजिटिव केस

कहां कितने मरीज
उज्जैन (32), रतलाम (79), ग्वालियर (52)
खरगोन (79), बैतूल (65), सागर (34)
बड़वानी (45), देवास (34) छिंदवाड़ा (25)
शहडोल (27), खंडवा (28), धार (22)
राजगढ़ (20) और शाजापुर में (23)

सरकार के निर्देश
– मरीजों को 24 घंटे के अंदर कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट मिले
– पोर्टल पर भी समय पर रिपोर्ट डाली जाए
– ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग होना चाहिए

स्कूलों को लेकर फैसला
– प्रदेश में छोटे बच्चों के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे।
– पहली से 8वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
– 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लासेस एक अप्रैल से लगेंगी।
– हायर सेंकडरी क्लासेसे के लिए पेरेंट्स की सहमति जरूरी होगी।
– ऑनलाइन क्लासेस के साथ सत्र की हो सकती ही शुरूआत।

  • आशा तिवारी, बीडीसी न्यूज, भाेपाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *