MP के CM ने सीएस से कहा- प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई करें
WhatsApp Channel
Join Now
Google News
Follow Us
Written By: Asha Tiwari
BDC NEWS. भोपाल
BDC NEWS ने मुद्दा उठाया था। स्कूलों और स्टेशनरी बेचने वालों के बीच सांठगांठ का। नए सत्र शुरू होने से पहले ही मिलीभगत से अभिभावक लूट गए। लेकिन, अब खबर आ रही है। मामले को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। ऐसे प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई करने का कहा है, जो पालकों को कोर्स की किताबें, यूनिफार्म और अन्य शिक्षण सामग्री किसी निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए दबाव डाल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश हैं।
सीएम के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टरों को इस आशय का पत्र जारी कर दिया है। कहा गया है कि मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस अधिनियम के तहत कार्रवाही करे। इस अधिनियम के स्कूल संचालक पर 2 लाख तक जुर्माना हो सकता है। हालांकि पालक संघ का कहना है यह पहले होना चाहिए था। जब सब कुछ हो गया है, अब निर्देशों से कोई फायदा अभिभावकों को नहीं होगा। ऐसे स्कूलों को चिंहित किया जाना है, जिनकी बुक्स, यूनीफार्म चुनिंदा बुक सेलरों ने बेची हैं।