सिंधी समाज में रावण कौन… कौन डालता है संतनगर में अड़ी
-
सांसद प्रज्ञा ठाकुर की पहेलियां चर्चाओं में …
-
उपनगर में विकास के दावे को झूठा बताया…
-
बिना नाम लिए अपनो को बनाया निशाना …
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने किसे कहा- सिंधी समाज में रावण…. कौन धमकता है, कौन डराता है कौन है अड़ीबाज … कौन है दुष्ट जो विधायक बनने लायक नहीं है…. फायर ब्रांड सांसद ने यह तमाम अबूझ पहेलियां संतनगर और भोपाल के दशहरा महोत्सव में कहीं…
अजय तिवारी
भोपाल। 16 अक्टूबर 2021
सांसद प्रज्ञा ठाकुर जब भी बोलती है, सीधे-सीधे प्रहार करती हैं, चाहे कांग्रेसी हो या उनके दल के लोग। उनकी तीखे मिजाज के चलते भाजपा विधायक उनके आने से पहले कार्यक्रम से निकल लेते हैं और कांग्रेसी मंच पर रह नहीं पाते। यही मिजाज संतनगर और भोपाल में हुए दो दशहरा कार्यक्रम में देखने को मिला।
शुरूआत केटी शाहनी स्कूल में हुए नवयुवक सभा के दशहरा महोत्सव से करते हैं। संतनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के दावे पर साध्वी प्रज्ञा ने झूठा बता दिया। प्रज्ञा ने कहा-जब यहां आती हूं तो सड़कों की, पानी की समस्या सुनकर दु:ख होता है।समस्या सुने के लिए ऑफिस बनाना चाहती है, तो कुछ लोग हैं- जो बनने नहीं देते। एक मकान को किराए पर लेने की बात हुई थी, लेकिन एक दिन उसने मना कर दिया है, ऐसा किसके कहने पर हुआ मैं जानती हूं। मैं संन्यासनी हूं, जो ठान लेती हूं करके रहती हूं। कार्यालय तो बनेगा।
मैं अड़ी नहीं डालती
मैं किसी को धमकाती नहीं, डराती नहीं ना अड़ी डालती हूं। किसी से कुछ अर्पण करने को नहीं कहती… मैं तो तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा की नीति पर चलती हूं, यह संन्यासी का धर्म होता है। जो मेरा है वह तेरा है, जो तेरा है वह मेरा है। संन्यासी के नौ गृह शुभ होते हैं। उस पर प्रहार करने की कोशिश करने वाले पर वज्रपात होता है। मेरा मानना है जो डर गया तो मरा गया।
सिंधी समाज में रावण
एक सिंधी समाज में है जो मेरा दुश्मन है। मैं उसे सिंधी समाज का रावण मानती हूं। बता देना चाहती हूं…. वो तो वो उसकी अगली पीढ़ी भी संन्यासनी का दिल दुखाने की सजा भुगतेगी। कब्बड़ी खेलने वाला वीडिया सामने आने और ऑफिस के लिए अडंगा डालने का जिक्र करते हुए सिंधी समाज में रावण वाली बात सांसद ने कही।
मुंह पर पीसी शर्मा
को सुनाई खरी खोटी
भोपाल के दशहरा महोत्सव में मंच पर मौजूद कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के निशाने पर रहे। बीमार होने पर सांसद गायब के पोस्टर और बीमारी को लेकर शर्मा के बयानों पर सांसद ने पुराना हिसाब किताब पूरा कर लिया। सांसद ने कहा, जानवर में भी मानवीयता होता है, लेकिन जब में बीमार हुई तो गायब होने के पोस्टर कांग्रेसियों ने लगवा दिए। ऐसा करने वाले विधायक बनने लायक नहीं हैं… लोगों ने बनाया है अपना मानवीयता भरा आचरण करें। सांसद जब मंच से बोल रही थीं, तभी कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा मंच से उठकर चल दिए, उन्हें मनाने की कोशिश कांग्रेस प्रवक्ता राहुल कोठारी की।