कृपया ध्यान दें: सोमवार से डायवर्ड रहेगा होशंगाबाद रोड का ट्रेफिक
भोपाल। 17 अक्टूबर 2021 बीडीसी ब्यूरो
यह खबर होशंगाबाद रोड से गुजरने वालों के लिए जरूरी खबर है। मेट्रो परियोजना में निर्माण कार्य के चलते होशंगाबाद रोड पर ट्रैफिक 18 से 27 अक्टूबर तक यातायात डायवर्ट रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लॉन जारी किया है।
हल्के वाहन जीप,कार, बाइक
- बोर्ड ऑफिस चौराहा से जिंसी की ओर जाने वाली बाइक, जीप, कार डीबी सिटी तिराहा होकर प्रेस काॅम्पलेक्स चौराहा, मैदा मिल होकर जिंसी धर्म काटा की ओर जा सकेंगे।
- दोपहिया, कार पुल बोगदा से जिंसी धर्म कांटा होकर मैदा मिल से प्रेस काॅम्पलेक्स चौराहा गायत्री मंदिर मोड़ से विजय स्तम्भ होकर रेसीडेंसी होटल तिराहे से ज्योति चौराहा होकर चेतक ब्रिज की तरफ जा सकेंगे।
यात्री वाहन
- बीसीएलएल की बसें समेत सभी तरह के यात्री वाहन बोर्ड ऑफिस चौराहे से पुल बोगदा आवागमन करने के लिए डीबी सिटी तिराहे से प्रेस काॅम्पलेक्स से मैदा मिल की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन डीबी सिटी तिराहे से पुल बोगदा भारत टाॅकीज जाने-आने के लिए डीबी सिटी तिराहे से वल्लभ नगर रोटरी, कोर्ट चौराहे से मैदा मिल होकर पुल बोगदा की तरफ आ-जा सकेंगे।
माल वाहन
- भारत टाॅकीज से पुल बोगदा पुल होकर जिंसी धर्म कांटे से मैदा मिल की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन पुल बोगदा से प्रभात चैराहा, सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहे से गौतम नगर होकर आईएसबीटी बस स्टैण्ड की तरफ जा सकेंगे।
- इसी प्रकार मध्यम एवं भारी माल वाहक वाहन जिनमें अनुमति प्राप्त एवं एमरजेंसी सेवा में शामिल हैं आईएसबीटी, चेतक ब्रिज से ज्योति टाॅकीज चौराहा की तरफ प्रवेश नहीं कर सकेंगे। आईएसबीटी मार्ग से ऐसे वाहन पुल बोगदा, भारत टाॅकीज जाने के लिए आईएसबीटी से चेतक ब्रिज, गौतम नगर, सांवतिका पंप तिराहा, प्रभात चैराहा से पुल बोगदा होकर भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे।