इंडिगो विमान में बम की अफवाह, आधा घंटे रोकी गई उड़ान
भोपाल। BDC NEWS
इंडिगो की उड़ान में बम की सूचना से राजाभोज एयरपोर्ट पर हडकंप मच गया। सुरक्षा जांच में बम की सूचना अफवाह निकली, लेकिन इससे उड़ान आधा घंटे की देरी से रवाना हो सकी।
गुरूवार सुबह 9.88 बजे के कंट्रोल रूम को इंडिगों की हैदराबाद से भोपाल होकर आगरा जाने वाली उड़ान में बम की सूचना मिली। इसके बाद कंट्रोल रूम से अलर्ट मैसेज जारी किया गया और जवानों को सतर्क रहने को कहा गया। उस समय तक हैदराबाद से भोपाल आने वाले यात्री उतर चुके थे तथा भोपाल से आगरा जाने वाले यात्री विमान में सवार होने वाले थे। CISF ने तत्काल यात्रियों को सिक्योरिटी होल्ड एरिया में ही रोक दिया और विमान की जांच शुरू कर दी। गुरुवार सुबह करीब 9:00 बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी। सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को रुकने को कहा गया। तत्काल विमान की जांच की गई, लेकिन विमान में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।