एयरपोर्ट पर टू लेयर सिक्योरिटी सिस्टम से हुआ हादस, एक घायल
राजाभोज एयरपोट का मामला
भोपाल। BDC NEWS
राजा भोज एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिहाज से टू-लेयर सिक्योरिटी सिस्टम से शुरू होने के दूसरे दिन गुरूवार को वाहन हादसे का शिकार हो गया। पुराना एयरपोर्ट, स्टेट हैंगर, लाऊखेड़ी, गांधीनगर और टर्मिनल बिल्डिंग की ओर वाले रास्ते पर लगे सिस्टम से एक वाहन हादसे का शिकार हो गया, जिसे वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है और वाहन चालक को भी चोटें आई हैं। वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दे बुधवार को एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिहाज से टू-लेयर सिक्योरिटी सिस्टम शुरू किया गया है। सेंसेटिव जोन में लगे सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की जरूरत खत्म हो गई है। गुरूवार को हुए हादसे को लेकर एयपोर्ट अथॉरिटी का बयान नहीं आया है।
कहां-कहां लगा
यह सिस्टम बड़ौदा, सूरत, त्रिची सहित टॉप-10 डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लगा हुआ है। भोपाल में इस पर 1.20 करोड़ खर्च किए हैं। ट्रायल के बाद इसकी शुरूआत की गई है
दो लेयर हैं सिस्टम में
- फर्स्ट लेयर से यदि कोई कोई भारी वाहन टकराया तो वह यह टूटेंगे नहीं। कैमरे से निगरानी पर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया जाएगा।
- सेकंड लेयर में टायर किलर लगाए गए हैं जो वाहन के टायरों को पंचर कर देंगे।