भोपाल

भाजपा में श्रवण कुमार नीति, कांग्रेस में परिवार के लिए पदयात्रा


भोपाल। पंकज अग्निहोत्री


मीडिया के सवाल और नरोत्तम मिश्रा Narottam Mishra जवाब.. निशाने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी….


कर्त्तव्य पथ पर बयान
कांग्रेस ने कभी लोकतंत्र पर विश्वास नहीं किया, हमेशा राजाशाही की आदत रही है। कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी थोपी गई थी राजपथ गुलामी के समय की याद दिलाता है जो देश के लिए इतने लोगों ने बलिदान दिया अपना जीवन समर्पित किया उसके लिए उसका नाम लोकपथ होना चाहिए और इसलिए अभी आई एन एस विक्रांत जो देश को पुनः सौंपा गया, उस पर लगा झंडा भी बदला गया है क्योंकि वह झंडा भी गुलामी के समय की याद दिलाता था और इसलिए लोकपथ की जगह उसका नाम कर्तव्य पथ किया जा रहा है।
पुराना रिकॉर्ड है हंगामे का
कांग्रेस का कहना है कि इस बार विधानसभा सत्र में केवल भ्रष्टाचार का मुद्दे उठाएंगे, हंगामा भी करेंगे। कांग्रेस की रूख पर मिश्रा ने कहा कि हंगामा काहे को करना और इनका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड है वह चर्चा से भागते हैं जो भी विषय उठाएं उस पर चर्चा करेंगे जवाब देंगे हल्ला क्यों करना चाहते हैं चर्चा करें सारगर्भित गुण दोष के आधार पर जो चर्चा करना चाहे करें हल्ला ना करें।
रोज घोषणाएं होती हैं
मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 70 विधानसभा सीटों पर महिला कांग्रेस को मोर्चे पर तैनात कर रही है। महिला कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर लोगों से मिलेंगी। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मिश्रा ने कहा कि पिछले 2 से 6 महीने का रिकॉर्ड उठाकर देख लो कांग्रेस में हर रोज घोषणा होती कि आज पदयात्रा करेंगे आज आदिवासियों के लिए आंदोलन करेंगे यह भी खबर केवल एक-दो दिन की ही रहेगी
आप अपनी गिरबां में झांके
पोषण आहार को लेकर आम आदमी पार्टी की पूरे देश में धरना प्रदर्शन करने की तैयारी पर मिश्रा का बयान आया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले से ही कटघरे में खड़ी है आप पहले दिन से पहले दिन से शराब घोटाले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कंठ तक शराब के मामले में फंसे हुए हैं अब वह केवल विषयांतर कर रहे हैं।
बजट लैप्स नहीं होगा
मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास का बजट लैप्स होने पर मिश्रा ने कहा कि ऐसा नहीं है नाम से पूरे किए हैं और कोई बजट लैप्स नहीं हो रहा है मध्य प्रदेश में हमारे यहां जो कंडिका 4.5 में मोबाइल खरीदने की बात कही गई है, उसमें मध्य प्रदेश के 54 जिलों में से सभी जिलों में मोबाइल खरीद लिए गए हैं। 13 जिलों में अभी बचे है हमने जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी की जा चुकी है और दिल्ली में इसका जवाब भी दे चुके हैं। कोई राशि मध्यप्रदेश में लैप्स नहीं हो रही है।
सिर नहीं उठा पाएंगे
एनआईए की रिपोर्ट में आया है कि मध्य प्रदेश में जो 6 आतंकवादी पकड़े गए हैं वह मध्यप्रदेश में शरिया कानून के अनुसार काम कर रहे थे और लोगों खासकर युवाओं का माइंड वाश कर रहे थे इस पर कहा कि यह बात आप लोगों के माध्यम से जनता तक पहुंचने चाहिए कि मध्यप्रदेश में कोई भी आतंकवादी सिर नहीं उठा सकेगा।
CM श्रवण कुमार
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन 5 ट्रेनें चलाई जा रही हैं इस पर बताया कि हमारे मुख्यमंत्री जी श्रवण कुमार की भूमिका में है हम जनता को तीर्थ दर्शन और तीर्थ यात्रा करा रहे हो और एक वह है जो अपने लिए और परिवार के लिए पदयात्रा कर रहे हैं दो अलग-अलग सोच है कांग्रेस की और भारतीय जनता पार्टी की

कोरोना अपडेट:

  • MP में कोरोना 38 नए मामले सामने आए, 47 लोग ठीक हुए हैं
  • प्रदेश में 259 एक्टिव केस है, 24 घंटों में 6,059 सैंपल लिए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *