बड़ी ख़बरभोपाल

Big News : कोर्ट के बाहर से उठा ले गई पुलिस सौरभ को..वकील का दावा

भोपाल. BDC NEWS

भोपाल. अजय तिवारी BDC NEWS
भोपाल कोर्ट का दृश्य.. मेन गेट पर पुलिस और वकील… परिसर में मीडिया का जमावड़ा। आमदिनों से कहीं अधिक हलचल। दरअसल आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के सरेंडर को चर्चा थी। सोमवार को कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी। लोकायुक्त पुलिस भी तैयार थी, सरेंडर नहीं कर पाए उससे पहले धर दबोचे। हुआ भी ऐसा ही। लोकायुक्त की टीम ने कोर्ट परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त डीजी जयदेव प्रसाद ने यह माना। हालांकि लोकायुक्त का दावा किया कि सौरभ को कल (सोमवार) को ही हिरासत में ले लिया गया था।


हलचल के बीच सौरभ के वकील राकेश पाराशर मीडिया के सामने आए। वकील ने कहा सौरभ कोर्ट के आदेश पर 11 बजे हाजिर होने वाला था। लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। जबकि सौरभ ने सोमवार को कोर्ट में खुद उपस्थित होकर सरेंडर करने का आवेदन दिया था। एडीजे रामप्रसाद मिश्रा ने लोकायुक्त को केस डायरी के साथ उपस्थित होने के आदेश दिए थे।


बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा सोमवार दोपहर 12:30 बजे के करीब सरेंडर करने एडीजे आरपी मिश्रा की कोर्ट पहुंचा था। यहां सौरभ के वकील ने सरेंडर के लिए आवेदन दिया। वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि सौरभ लोकायुक्त के आय से अधिक संपत्ति के एक प्रकरण में फरार चल रहा है। केस अंडर इंवेस्टिगेशन है।


कल से आज तक

कोर्ट को बताया गया कि केस से जुड़े तमाम डॉक्यूमेंट्स लोकायुक्त टीम के पास है। तब कोर्ट ने रिपोर्ट के साथ डायरी कॉल की। कोर्ट ने लोकायुक्त संगठन के विशेष लोक अभियोजक विवेक गौड़ को बुलाया गया। उनसे बातचीत के बाद मंगलवार सुबह डायरी सहित कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए हैं। सौरभ के वकील को भी मंगलवार सुबह केस की सुनवाई के संबंध में दोबारा कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद दोपहर करीब 1:20 बजे सौरभ कोर्ट रूम से बाहर निकल गया। लोकायुक्त पुलिस की टीम भी कोर्ट पहुंची थी।
भोपाल डॉट कॉम भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *