MP में प्रशासनिक फेरबदल, IAS की ड्यूटी बदली गई
अवैध निर्माण की सूची बनाने का आदेश देने वाले निकुंज श्रीवास्तव आयुक्त नगरीय प्रशासन से दायित्व मुक्त किए गए
भोपाल। BDC NEWS
मध्यप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है, बुधवार दोपहर आदेश जारी किए गए। खास बात यह है कि प्रदेशभर के अवैध निर्माणों की सूची 15 दिनों में बनाने के आदेश देने वाले नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया है। भरत यादव नगरीय प्रशासन आयुक्त बनाए गए हैं।
मनु श्रीवास्तव को पीएस कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, स्मिता भारद्वाज को सचिव मानव अधिकार आयोग, अमित राठौर प्रशासकीय सदस्यस राजस्व मंडल, ग्वालियर, निकुंज श्रीवास्तव विज्ञान एवं प्रोद्यौगिक विभाग, शोभित जैन को राज्य खाद्य आयोग भोपाल, अलका श्रीवास्तव रजिस्ट्रार मप्र राज्य उपभोक्ता प्रतिपोषण विवाद आयोग, भरत यादव को नगरीय प्रशासन वभाग, मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसरंचना विका मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आलोक कुमार संह को प्रबंधन संचालक मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, अमर पाल सिंह को संचालक पंचायत राज एवं वीरेन्द्र सिंह को ग्वालियर से मंत्रालय बुलाया गया है।