भोपाल

अवैध कब्जा मामला: हिंगोरानी, पार्षद समेत चार लोगों पर FIR


भोपाल। BDC NEWS
गांधीनगर मैरिज गार्डन अतिक्रमण कार्रवाई मामले में FIR हुई है। कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों से विवाद करना और आरोप लगाना पार्षद, गार्डन संचालक और उसके बेटों पर विभिन्न धाराओं में गांधीनगर थाने में मामला दर्ज किया है। तहसीलदार गुलाब सिंह ने केस रजिस्टर्ड कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय जमीन पर कब्जा कर बनाए गए रमेश हिंगोरानी के मैरिज गार्डन के स्टेज, बाउंड्री वाल को हटाने की कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दौरान गार्डन मालिक रमेश हिंगोरानी, उसके बेटे नीलेश व योगेश ने बाधा खड़ी की थी। पार्षद लक्ष्मण सिंह राजपूत भी ने भी ने उनका साथ दिया था। जिसके चलते तहसीलदार गुलाब सिंह ने धारा 506,34 और 353 के तहत मामला दर्ज कराया है।


क्या है मामला
पीपलनेर गांव में साई मैरिज गार्डन रमेश हिंगोरानी ने बनाया है, जो 12 हजार वर्ग फीट से अधिक भूमि पर कब्जा कर बनाया गया है। इसे हटाने के लिए प्रशासन ने नोटिस दिए थे और कब्जा हटाने को कहा था। हाई कोर्ट ने मामले में 16 हजार वर्ग फीट में 12,388 वर्ग फीट अवैध कब्जा माना था। कब्जे की जमीन की कीमत डेढ़ करोड़ है।

बदले सुर पार्षद के

FIR दर्जन होने के बाद अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा करने वाले कांग्रेस पार्षद लक्ष्मण राजपूत के सुर बदल गए हैं। राजपूत का कहना है कि मैंंने अतिक्रमण की सूची प्रशासन को दी है। मैं चाहता हूं जाे भी सरकारी जमीन पर कब्जा है वह हटाए जाने चाहिए। अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध करने के सवाल को पार्षद टाल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *