पेट्रोल-डीजल 3 रूपये लीटर सस्ता होगा
नई दिल्ली। BDC NEWS
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड के दाम सात महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। अभी दाम 92 डालर प्रति बैरल पर हैं, जिनमें और गिरावट का अनुमान है। इसके चलते माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम तीन रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं। बता दे फरवरी में कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल था, जो जून में 125 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर आ सकता है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपए प्रति लीटर की कमी आ सकती है। कच्चा तेल 1 डॉलर प्रति बैरल महंगा होने पर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 55-60 पैसे प्रति लीटर बढ़ जाती हैं। इसी तरह इसमें 1 डॉलर की कमी होने पर पेट्रोल-डीजल के दाम भी 55-60 पैसे प्रति लीटर कम हो जाते हैं। यूरोप के देशों में अर्थव्यवस्थाएं दबाव में हैं, इसके चलते क्रूड की मांग कमजोर रहने की संभावना है। मई से देश में पेट्रोल डीजल के दाम कम हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दामों में तीन रूपये प्रति लीटर की कमी हो सकती हैं।