12 वां करूणेश नाट्य समारोह, तीन नाटकों का मंचन, हस्तियों का सम्मान
भोपाल. BDC NEWS
द राइज़िंग सोसायटी ऑफ़ आर्ट एंड कल्चर का 12 वां करुणेश नाट्य एवं सम्मान समारोह तीन दिनी नाट्य मंचन के बीच होगा। 20 से 22 दिसंबर 2024 तक आयोजित नाट्य समारोह राजधानी के शहीद भवन भोपाल में होगा। पहले दिन नाटक पुरूष, दूसरे दिन नाटक डाकू और तीसरे दिन नाटक मजनूं लाउंसमेंट का मंचन किया जाएगा। समारोह में वरिष्ठ रंग निदेशक और सिंधी साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक अशोक मूलानी और मप्र नाट्य विद्यालय के निदेशक टीकम जोशी का सम्मान किया जाएगा। समारोह में अंतिम दिन पूर्व रंग गुट्टू भैया ने सुसाइड क्यों नहीं किया की प्रस्तुति भी होगी। नाटक हर दिन शाम सात बजे से शुरू होंगे। समारोह संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली