बड़ी ख़बर

आप पढ़ रहे हैं सुबह का सफरनामा…

  • शंभू बॉर्डर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
  • धनबाद में कोयला चोरी और इसमें पुलिस संलिप्तता की सीबीआई जांच के झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में होगी.
  • अजमेर दरगाह को लेकर विवाद जारी है. हिंदू संगठन का दावा है कि यहां शिव मंदिर के अवशेष हैं. कोर्ट ने दरगाह कमेटी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है जो आज देना है.
  • दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मनी लॉन्ड्रिंग की अपने खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है

जयपुर में बड़ा हादसा, बस की टक्कर के बाद CNG टैंकर में ब्लास्ट, 4 की मौत… जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है. बस की टक्कर के बाद टैंकर में ब्लास्ट हो गया. 15 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20-25 लोग घायल हैं.

दिल्ली: DPS द्वारका को बम से उड़ाने की धमकी मिली… दिल्ली के स्कूल को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. डीपीएस द्वारका को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रात को मेल आया. मामले की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली दमकल विभाग की टीम स्कूल पहुंची. स्कूल में सर्च ऑपरेशन जारी है. स्कूल ने पेरेंट्स को इन्फॉर्म किया. ऑनलाइन क्लास होंगी. हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

राहुल गांधी के खिलाफ FIR की जांच क्राइम ब्रांच करेगी… राहुल गांधी के खिलाफ FIR की जांच क्राइम ब्रांच करेगी. राहुल पर बीएनएस की छह धाराओं में एफआईआर दर्ज है. कांग्रेस सासंद के खिलाफ बीएनएस की धारा 125, 115, 117, 131, 351, 3(5) के तहत FIR दर्ज की गई है.

एक देश एक चुनाव पर JPC का ऐलान आज… एक देश एक चुनाव बिल पर आज जेपीसी का ऐलान होगा. सरकार लोकसभा में आज जेपीसी पर प्रस्ताव लाएगी. कमेटी बजट सत्र के आखिरी हफ्ते में रिपोर्ट पेश करेगी.

कर्नाटक: बीजेपी नेता सीटी रवि को हिरासत में लिया गया… बीजेपी नेता सीटी रवि को हिरासत में लिया गया गया है. वह पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर बैठ गए, जब उन्हें सुबह 3 बजे बेलगावी के रामदुर्ग तालुक में लाया गया. सीटी रवि पर कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप है.

इंदौर और आगर-मालवा के दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन यादव… मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज महू, इंदौर और आगर-मालवा के दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 9:20 मिनट पर चार इमली पहुंचेंगे। चार इमली पहुंचकर आई.ए.एस गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नरोन्हा प्रशासन अकादमी सुबह 10 बजे पहुंचेंगे, जहां आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री 10:50 मिनट पर भोपाल से महू के लिए रवाना होंगे। महू में डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम मोहन 12:20 पर महू से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 1:15 मिनट पर विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने सदन पहुंचेंगे। 2:20 मिनट पर सुसनेर के लिए रवाना होंगे। यहां सीएम सोलर पार्क का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री सुसनेर से इंदौर जाएंगे। इंदौर में शाम 4 बजे जिला स्तरीय विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। शाम को 5:30 बजे खजराना में भक्त निवास भवन का उद्घाटन करेंगे। रात 8:00 बजे इंदौर से भोपाल पहुंचेंगे। सीएम मोहन यादव रात 8:15 पर कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे।

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज 5वां दिन है… विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। पांच दिवसीय विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। एमपी-पीएससी के मुद्दे को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। एमपी-पीएससी के दफ्तर के बाहर छात्र पिछले दो दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र धरने पर बैठे हैं

  • अमेरिका में ब्याज दर कटौती का असर
  • सोना ₹645 गिरकर ₹76,013 पर आया
  • चांदी ₹2,025 सस्ती, ₹87,035 किलो बिक रही

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *