महाकालेश्वर मंदिर समिति उज्जैन की बड़ी कार्रवाई, पुरोहित निलंबित किए गए
उज्जैन. BDC NEWS
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन ने बड़ी कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ियों के चलते पुरोहित, पुरोहित प्रतिनिधि और सुरक्षा कर्मियों को निलंबित किया गया है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि 19/12/2024 को वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मंदिर परिसर, नंदी मण्डपम् का औचक निरीक्षण किया गया, जिसके अंतर्गत पुरोहित अजय शर्मा द्वारा श्रद्धालु से जलाभिषेक कराने के नाम पर 1100/- रूपये प्रति श्रद्धालु के मान से 6600/- रूपये एवं पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट द्वारा 3300/- रूपये वसूल किए जाकर जलाभिषेक भी नहीं कराया गया, जिसमें प्रथम दृष्टया नंदी मण्डपम् में कर्तव्यरत सुरक्षाकर्मी विकास, संदीप, करण एवं कन्हैया की संलिप्तता होना भी प्रदर्शित होता है । उक्त कारित कृत्य अनुशासनहिता की श्रेणी में आकर अपने पदीय कर्तव्यों का दुरूपयोग करने वाला प्रदर्शित होकर मंदिर की प्रतिष्ठा का अल्पीकरण करता है ।
अतः मंदिर अधिनियम की धारा 18 ( 2 ) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पुरोहित श्री अजय शर्मा, पुरोहित प्रतिनिधि श्री राजेश भट्ट, सुरक्षाकर्मी श्री विकास, श्री संदीप, श्री करण एवं श्री कन्हैया को आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है ।