MPBSE MP Board Result 2024 Today : इंतजार खत्म, जानिए शाम 4 बजे कहां मिलेगा रिजल्ट
Published By: Bhumika
भोपाल. BDC NEWS; 24 April 2024
MPBSE MP Board Result 2024 Today: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज यानी 24 अप्रैल को शाम 4 बजे जारी होगा, जो एमपी बोर्ड वेबसाइट mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in पर देखे जा सकेंगे। मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
मध्य प्रदेश में एमपी 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थीं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में साढ़े 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत थे। एमपी बोर्ड परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल हुए थे। प्रदेश भर में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल यानी 2023 में एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे 25 मई को घोषित किए गए थे।
इस बार लोकसभा चुनाव के चलते रिजल्ट एक माह पहले ही घोषित किया जा रहा है। पिछले साल 10वीं परीक्षा में कुल 815364 छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से 515955 छात्र पास हुए थे। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पास प्रतिशत 63.2 फीसदी रहा था और कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 727044 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 401366 छात्र सफल हुए और पास प्रतिशत 55.28 फीसदी रहा था।
मोबाइल ऐप पर भी देख सकेंगे रिजल्ट
बोर्ड ने बताया कि एमपीबीएसई मोबाइल ऐप ( MPBSE MOBILE App ) पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। स्टूडेंट्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में नो योअर रिजल्ट ऑप्शन का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर तथा आवेदन क्रमांक डालकर परीक्षा परिणाम मिल जाएगा।