Modi in Bhopal: रोड शो करेंगे; जारी हुआ ट्रैफिक प्लॉन, जानिए कौन से वाहन पर क्या प्रतिबंध

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल। BDC NEWS 24 April 24
Modi in Bhopal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को भोपाल में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए रोड शो करेंगेवह हरदा में चुनावी सभा संबोधित करने के बाद शाम को भोपाल पहुंचेंगे।

रोड शो के लिए यातायात पुलिस ट्रैफिक प्लॉन जारी किया है। मोदी शाम 7 बजे पुराना विमानतल से रवाना होकर नरसिंहगढ़ तिराहा लालघाटी, VIP रोड, रेतघाट चौराहा, पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा केएन प्रधान तिराहा, गांधी पार्क होकर मालवीय नगर तिराहा पहुंचेंगे, जहां से प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होगा।

भारी वाहन कार्यक्रम स्थल, वीवीआईपी मार्ग व शहर के अन्दर सुबह 10:00 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक प्रवेश नहीं कर सकेंगे।


इस प्रकार रहेगा रोड शो
पुलिस-प्रशासन ने मिंटो हाल चौराहे से सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी थी। रोड शो मालवीय नगर अपेक्स बैंक नानके पेट्रोल पंप तक रहेगा। रोड शो समापन पश्चात पीएम मोदी का कारकेड अटल पथ चौराहा, प्लेटिनम प्लाजा से दाहिने मुड़कर जवाहर चौक, डिपो चौराहा, स्काउट गाइड तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर वीआईपी रोड लालघाटी से पुराना विमानतल पहुंचेंगे।

पीएम के आगमन व प्रस्थान के दौरान डायवर्सन

  • यात्री बसों के लिए आवागमन परिवर्तित मार्ग
  • (समय प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे/प्रस्थान समय तक

इंदौर, देवास की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें खजूरी सड़क, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगी।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली बसें मुबारकपुर चौराहा, खजूरी सड़क, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगी।
ISBT बस स्टैंड की ओर आने वाली बसें पटेल नगर चौराहा, प्रभात चौराहा, आईएसबीटी चौराहा से बस स्टैंड तक आ सकेंगे।


पुराने व नए भोपाल में इन मार्गों का करें उपयोग
भोपाल रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैण्ड एवं पुराना शहर की ओर आवागमन- (शाम 3 बजे से रात्रि 9.30 बजे/प्रस्थान समय तक) इन परिवर्तित मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।

गांधीनगर चौराहा, करौंद चौराहा, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर ओवर ब्रिज, छोला तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड एवं समानान्तर मार्ग से रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।


नए शहर से जाने के लिए बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी मॉल चौराहा, सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज, प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन 80 फीट रोड होते हुए रेलवे प्लेट फार्म नम्बर 01 तक पहुंच सकेंगे तथा भारत टॉकीज रेलवे ओवर ब्रिज होकर संगम तिराहा, अल्पना तिराहा होकर नादरा बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगे।


रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से आवागमन
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, ISBT बस स्टैण्ड एवं नया शहर आवागमन – (शाम 3 बजे से रात्रि 9 बजे/प्रस्थान समय तक) पुराना शहर से नए शहर आने के लिए निम्नलिखित परिवर्तित मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।

संगम टॉकीज तिराहा, भारत टॉकीज रेलवे ओवर ब्रिज, 80 फीट रोड अशोका गार्डन, प्रभात चौराहा, सुभाष फाटक रेलवे ओवर ब्रिज, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस होकर आवागमन कर सकेंगे।
भदभदा चौराहा, नेहरू नगर, मैनिट चौराहा, कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, राजीव गांधी चौराहा, 7 नम्बर चौराहा, मानसरोवर तिराहा से होकर आवागमन कर सकेंगे।


एयरपोर्ट के लिए आवागमन
एयरपोर्ट आवागमन (शाम 5 बजे से रात्रि 9.30 बजे/प्रस्थान समय तक) राजाभोज विमानतल की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए व्यवस्था बदली रहेगी।

बोर्ड ऑफिस, ज्योति टाकीज, गोविन्दपुरा टर्निंग, करियर काॅलेज तिराहा, आईटीआई तिराहा, जेके रोड तिराहा, मिनाल रेसिडेंसी/अयोध्यानगर तिराहा, अयोध्या बायपास, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
लिंक रोड नम्बर 03, मैनिट चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुरा चौराहा, गांधीनगर, होकर राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन कर सकेंगे।

आम जनता के लिए डायवर्सन
रोड शो के दौरान आम जनता के लिए डायवर्सन
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से माता मंदिर चौराहे तक, रोशनपुरा चौराहे से डिपो चौराहे तक, गांधी पार्क तिराहे से रेतघात चौराहा तक सामान्य यातायात निम्नानुसार परिवर्तित मार्गों से आवागमन कर सकेंगे।

जो वाहन रेतघाट से पॉलिटेक्निक चौराहा, न्यू मार्केट की ओर जाना चाहते हैं वे रॉयल मार्केट, हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकते हैं।


जो वाहन माता मंदिर, न्यू मार्केट रोशनपुरा से रेतघाट मोती मस्जिद की ओर जाना चाहते हैं वे लिंक रोड नंबर-2 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, मेदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।


जो वाहन नए शहर से सीहोर की ओर जाना चाहते हैं वह वाहन लिंक रोड नम्बर 03, मैनिट चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे। बोर्ड ऑफिस, ज्योति टॉकीज, गोविन्दपुरा टर्निंग, करियर कॉलेज तिराहा, आईटीआई तिराहा, जेके रोड तिराहा, रत्नागिरी तिराहा, पटेल नगर बायपास होकर आवागमन कर सकेंगे। वहीं आकस्मिक सेवाओं से संबंधित वाहन पुलिस नियंत्रण कक्ष तिराहे से 7वीं वाहिनी तिराहा, खटलापुरा रोड, के.एन. प्रधान तिरहा होकर आ जा सकेंगे।


रोड शो में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग

लाल परेड ग्राउण्ड पार्किंग –

करोंद, हमीदिया रोड, बस स्टैंड की ओर से अल्पना तिराहा, लिली टॉकीज चौराहा, पुलिस मुख्यालय के सामने से आकर लाल परेड ग्राउण्ड में बस, चार पहिया, दो पहिया खड़े हो सकेंगे। पैदल जाने के लिए विंध्य कोठी गेट, एमएल विश्राम गृह होकर एयरटेल, मालवीय नगर चौराहा जा सकेंगे।


एमएलए रेस्ट हाउस पार्किंग –

होशंगाबाद रोड़, हबीबगंज की ओर से आने वाले वाहन लिंक रोड नं. 01 से होकर अंकुर स्कूल तिराहा तक आएंगे, जहां से दाहिने मुड़कर पत्रकार भवन तिराहा आकर सवारी को ड्राप करेंगे, बाद में वाहन को एमएलए रेस्ट हाउस पार्किंग स्थल पर खड़े करेंगे।


बिरला मंदिर से वल्वभ भवन के मध्य पार्किंग –

गोविंदपुरा, रायसेन रोड़, पिपलानी, अवधपुरी की ओर से आने वाले वाहन आईएसबीटी चौराहा, ज्योति टॉकीज चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, 1250 चौराहा ठंडी सड़क होकर वल्वभ भवन से बिरला मंदिर के सामने के रोड़ पर वाहन खड़ी कर लोग कार्यक्रम स्थल तक पैदल जा सकेंगे।


टीटी नगर स्टेडियम के सामने –

(स्मार्ट रोड़, राम मंदिर से लेकर मॉडल स्कूल तक पार्किंग स्थल (VVIP मार्ग अटल पथ को छोड़कर) – कोलार रोड़, नेहरु नगर, सीहोर की ओर, भदभदा, मेनिट, माता मंदिर चौराहा होकर पार्किंग स्थल में वाहन खड़ी कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे।


नोट – उक्त मार्ग पर वाहन शाम 06.00 बजे तक आ सकेंगे।


रविन्द्र भवन पार्किंग –

आयोजन में सम्मलित होने वाले कार्यकर्ता, पदाधिकारी अपने चार पहिया वाहन, बाणगंगा चौराहा से जन संपर्क कार्यालय से होकर अंदर पार्किंग स्थल पर खड़े कर सकेंगे।
एमव्हीएम ग्राउण्ड पार्किंग स्थल- माननीय मंत्री, माननीय विधायक एवं संगठन के प्रभारी जनों के वाहन उक्त ग्राउण्ड में खड़े हो सकेंगे।
सीपी कार्यालय पार्किंग स्थल –

सभी शासकीय वाहन उक्त स्थान पर खड़े कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *