देश के लिए हर नागरिक अपना तन-मन-प्राण लगाने को तैयार: रामेश्वर
श्यामप्रसाद मुखर्जी (कोलार) नगर में गणतंत्र का उत्सव रहा यादगार
भोपाल. BDC NEWS
श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर (कोलार) में गणतंत्र महोत्सव छात्रों की देशप्रेम से सराबोर अद्भुत प्रस्तुतियों के बीच मना। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हुजूर के नागरिकजनों में अपार देशभक्ति है, हर नागरिक अपने देश के लिए तन-मन-प्राण लगाने को तत्पर रहता है। हर राष्ट्रीय पर्व को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाता है। आयोजन में उठे राष्ट्रीय स्वर और भारत माता जयकारों ने हम सभी की भारतीय चेतना और माँ भारती के प्रति अपने कर्तव्यबोध को और अधिक प्रबल बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारतीय अस्मिता को वैश्विक पटल पर बढ़ाने के प्रयासों व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उन प्रयासों की सार्थकता हेतु किए जा रहे प्रदेश स्तरीय कार्यों में अपना योगदान देने के लिए हुजूर का हर आत्मीयजन संकल्पित है।
भोपाल डॉट कॉम, डेस्क