भोपाल

BHOPAL NEWS : 26 जनवरी समारोह के चलते लाल परेड का यातायात प्लॉन

भोपाल. BDC NEWS
राजधानी भोपाल में गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह लाल परेड मैदान पर होगा। राज्यपाल मंगू भाई पटेल झंडावंदन करेंगे। कार्यक्रम के चलते सुबह 6 बजे से ट्रैफिक व्यवस्था में बदली गई है। यहां पीएचक्यू तिराहे से कंट्रोल रूम तिराहे के बीच वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। गाड़ियों को दूसरे रूटों से जाना होगा। भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक प्लान भी जारी किया है।

यातायात प्लॉन

  • -रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे।
  • – टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें और बसें अपैक्स बैंक, ङ्क्षलक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा,डीबी मॉल, प्रेस कॉम्पलेक्स, बीएसएनएल तिराहा, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, बोगदापुल से भारत टॉकीज होते हुए गंतव्य तक आ जा सकेंगी।
  • – अनुमति प्राप्त वाहन सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाह्रिश्वत तक रोशनपुरा चौराहा से लाल परेड की ओर, वल्लभ भवन रोटरी चौराहा से लाल परेड की ओर, भारत टॉकीज से लाल परेड की ओर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *