भोपाल

बाग मुगालिया प्रोस्पेरा सोसायटी में राम उत्सव

भोपाल. भोपाल डॉट काम
बागमुगालिया स्थित प्रोस्पेरा सोसायटी में अयोध्या में श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया गया। राममय सोसायटी में भव्य शोभा यात्रा निकली। दीपक प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाय गया।
देश में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव अविश्वसनीय, अकल्पनीय और अद्भूत रहा। राम राज्य का घोष अयोध्या से उठा। कार्यक्रम में न आने के आग्रह के बावजूद अयोध्या में तो जनसैलाब उमड़ा ही। पूरे देश ने आराध्य के आगमन का उत्सव मनाया।
राजधानी भोपाल की प्रोस्पेरा सोसायटी को वहां रहने वालों ने रंगौली से सजाया। 1001 दीपक जलाकर आराध्य के उत्सव में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। आयोजन सोसाइटी के अध्यक्ष जी. एम. सूद तथा उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा एवं आजाद सिंह चौहान के नेतृत्व में हुआ। अनिल गुप्ता, गीतेश निर्गुडकर, राहुल शर्मा, पी के शर्मा, गुंजन राठौड़, शिखा श्रीवास्तव, नेहा खातरकर ने आयोजन की भव्यता में अपनी पूरी सहभागिता दी।
सनातन के गौरव के पल
सोसायटी अध्यक्ष जीएम सूद ने कहा, यह अवसर सनातन गौरव का है। 500 साल के संघर्ष और धैर्य के बाद श्रीराम लला का भव्य मंदिर बनने की शुरूआत हुई है। गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के साथ देश त्रेता युग का अहसास कर रहा है। देश के दुनिया में लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। हमने भी श्रीराम का उत्सव पूरा उत्साह और उमंग के साथ मनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *