अयोध्या में विराजेंगे श्रीराम, संतनगरवासी लगाएंगे राम नाम की रट
संत सिद्धभाऊजी की अपील.. पांच-पांच दीये जलाकर प्रतिमा स्थापना के दिन मनाए दीपोत्सव..
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
संत हिरदाराम नगर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाएगा। संतनगरवासी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की स्थापना की खुशी रामनाम की रट लगाकर व्यक्त करेंगे। 22 जनवरी 2024 को संत सिद्धभाऊजी की प्रेरणा से 24 घंटे रामुधनी लगाई जाएगी। रामधुन आयोजन समिति के वरिष्ठ सेवादार टी.डी. आडवानी और अनिल चोटरानी ने बताया है कि नवनिर्मित राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर संत हिरदाराम नगर में 22 जनवरी 2024 को 24 घण्टे की अखण्ड रामधुन का आयोजन किया जायेगा ।
कहां होगा आयोजन
रामधुन साधु वासवानी स्कूल परिसर में आयोजित होगी। सुबह नौ से संध्या छह बजे तक माताएं और बहनें तथा शाम 6 से अगले दिन सुबह 9 बजे तक पुरूष श्रद्धालुजन रामधुनी लगायेंगे । रामधुन का आयोजन अखण्ड रामधुनी समिति द्वारा किया जायेगा । बता दे संत स्वामी हिरदाराम साहिबजी ने वर्ष 1964 से संतनगर में सात दिवसीय अखण्ड रामधुनी का आयोजन शुरू किया था, तब से हर साल रामधुनी लगाई जाती है।
संत सिद्धभाऊ की अपील
रामधुन से भारतीय समाज में आध्यात्मिक चेतना का विकास होता है । मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम का जीवन वृत्त ही समाज को आदर्श जीवन और तप त्याग के साथ जीने की प्रेरणा देता है। साढ़े पांच सौ वर्षों के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि स्थल पर प्रभु श्री राम की भव्य और दिव्य प्रतिमा की स्थापना समूचे विश्व के रामानुरागी समाज को गौरवान्वित करती है। सिद्ध भाऊजी ने संत नगर वासियों से अपील की है कि वे 22 जनवरी 2024 को इस पुनीत अवसर पर अपने अपने घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पांच-पांच दीपक प्रज्ज्वलित करें और उस दिन को दीवाली की तरह मनाएं। सिद्ध भाऊ ने कहा है कि प्रभु श्रीराम के नाम से जलाए गये दीपक हम सबके जीवन में आध्यात्मिक चेतना का विकास करने में सहायक होंगे ।