कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाएगी ‘मोहन सरकार’
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
प्रदेश कैबिनेट की पहली औपचारिक बैठक जबलपुर में बुधवार को होगी। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने सहित अन्य विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर फैसले लिए जा सकते हैं
डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सभी मंत्रियों के साथ मंत्रालय में बैठक की थी, लेकिन कैबिनेट बैठक नहीं थी। मंत्रियों को विभाग आवंटित करने के बाद अब पहली कैबिनेट बैठक तीन जनवरी बुधवार यानी 03 जनवरी को जबलपुर में आयोजित की जा रही है। तेंदूपत्ता श्रमिकों के पारिश्रमिक में वृद्धि, भोपाल के बीआरटीएस को तोड़ने संबंधी निर्णय का कैबिनेट में अनुसमर्थन होगा। साथ ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि सहित अन्य विषयों पर निर्णय लिए जा सकता है।
आभार सभा होगी
कमल नाथ सरकार में भी जबलपुर में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी। इसमें शहर के विकास से जुड़े कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी। बैठक बिजली विभाग के मुख्यालय शक्ति भवन में प्रस्तावित है। उधर, जन आभार सभा गैरिसन मैदान पर होगी।