बीएएमएस और बीयूएमएस डॉक्टरों ने आधुनिक चिकित्सा का अधिकार मांगा

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
मध्यप्रदेश आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सकों को आधुनिक चिकित्सा के अधिकार देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। भोपाल कलेक्टर के जरिये सौंपा। इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन, भोपाल, सीहोर और रायसेन शाखा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी।

ज्ञापन में कहा गया, देश के अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी बीएएमएस, बीयूएमएस डिग्री वाले रजिस्टर्ड चिकित्सकों को आधुनिक चिकित्सा पद्धति से उपचार की वैधानिक अनुमति दी जानी चाहिए, क्योंकि समान अध्ययन प्रशिक्षण समान कार्य के साथ शासकीय चिकित्सक भी आधुनिक चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा के पात्र हैं। इससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ होंगी।

यह था प्रतिनिधि मंडल
प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जे के नेमा, सचिव डॉ बी एस राठौर, कोषाध्यक्ष डॉ आर के गुप्ता, डॉ आर वी आचार्य, डॉ अजय दुबे, डॉ एस के जैन, डॉ रश्मि झा, डॉ पी सी सोनी, डॉ डी के गुप्ता, डॉ नेहा रजा, डॉ स्वर्णकार और डॉ सेंगर सहित भोपाल के कई चिकित्सक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *