MP Weather Today : आने वाले तीन दिनों के लिए फिर आंधी, बारिश का अलर्ट, जाने कहां-कहां होगी बारिश
सौमिल तिवारी@ भोपाल BDC NEWS
सूबे (मध्यप्रदेश) का मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। अप्रैल दूसरी बार आने वाले तीन दिन यानी 21 अप्रैल तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन व कई जगहों पर बारिश हो सकती है।
बीता दिन और रात यानी 18 अप्रैल को प्रदेश की जगहों पर खासी गर्मी रही। बड़वानी में 43.2 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं राजधानी भोपाल में तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
क्या कहा, मौसम केन्द्र ने
भोपाल मौसम केन्द्र का अनुमान है, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका असर 19 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम की सूरत बदल जाएगी। शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ, रतलाम, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, बैतूल, दमोह में बारिश की संभावना है। , पन्ना, कटनी और उमरिया बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना और डिंडोरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
40 डिसे नहीं पहुंचा पारा
अप्रैल के पहले पखवाड़े में पारा एक बार भी 40 डिग्री तक नहीं पहुंचा है। ऐसा 2015 के बाद हुआ है। बीते सालों के मौसम के मिजाज को देखें तो गर्मी गरम दिनों भरी रहती है।