MP LS NEWS : कम वोटिंग को लेकर भाजपा चिंतित, शाह के बाद नड्‌डा आए भोपाल

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us


भोपाल. BDC NEWS 03 May 2024
MP LS NEWS : दो चरणों में कम मतदान को लेकर भाजपा की चिंता कितनी गहरी है, इसकी गवाही अमित शाह के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रदेश भाजपा नेताओं ने बात करना है।MP LS NEWS : कम वोटिंग को लेकर भाजपा चिंतित, शाह के बाद नड्‌डा आए भोपाल


दरअसल नड्‌डा प्रदेश में सिरोंज में जनसभा करने आए थे। नड्डा सड़क मार्ग से सिरोंज से भोपाल पहुंचे। भोपाल में उन्होंने पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक ली और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथ कमेटी त्रिदेव और पन्ना प्रभारियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए।


पिछले दो चरण में हुआ कम मतदान

मध्य प्रदेश में पहले और दूसरे चरण की 12 सीटों पर पिछले साल की तुलना में 8 से 9 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। अब प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 9 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी। भाजपा ने प्रदेश की 29 में से 29 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है।


समझाइश देकर गए हैं शाह भी

कम मतदान पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी चिंता जता चुके हैं, वह तो यहां तक कह गए थे कि जिस मंत्री के क्षेत्र में वोटिंग कम होगी, उसके बारे पर पार्टी सोचेगी। अधिक मतदान वाले विधायकों को मौका दिया जाएगा। हालांकि भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं का कहना है कि भाजपा हाईकमान समय-समय पर दिशा निर्देश देता रहता है। बड़े नेताओं का आना भी उसी का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *