MP LS News CM : लाड़ली बहनों पांच क्या चार मई को ही आ जाए 1250 आपके खातों में

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल. BDC NEWS 03 May 2024

MP LS News CM : मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब सरकार की ओर से तय तारीख से एक दिन पहले यानी चार मई को ही खाते में पैसे आ जाएंगे। इससे पहले पांच मई के दिन राशि खातों में आनी थी। खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक चुनावी सभा के दौरान यह जानकारी दी।

विधानसभा चुनाव में लाड़ली बहना योजना कितनी गेमचेंजर थी, इसे लेकर तमाम बातें होती हों, लेकिन योजना को लेकर कांग्रेस के आरोप पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान आया है।

एक चुनावी सभा में यादव ने कहा कि बहना चिंता मत करना वैसे तो मैंने कहा है पांच मई को आपके खातें 1250 रूपये आएंगे, लेकिन चार मई को आ जाएगा पैसा खाते में पहुंचने का मैसेज।

सीएम ने कहा कि कांग्रेसी हायतौबा मचा रहे थे, लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी, सरकार पैसे कहां से लाएगी। कांग्रेस हायतौबा नहीं मचाए उनसे भाजपा पैसे नहीं मांग रही योजना के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *