Big News : विधायक की बेटी नपा अध्यक्ष को 30 हजार की घूस लेते गिरफ्तार; लोकायुक्त की कार्रवाई
दमोह की हटा बीजेपी विधायक की बेटी है अध्यक्ष
रंजीत अहिरवार दमोह BDC NEWS
लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना जिले के अमानगंज नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। ठेकेदार के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। सारिका खटीक दमोह जिले के हटा से बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक की बेटी है। जनप्रतिनिधि को पकड़े जाने का यह पहला मामला सामने आया है।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक पन्ना जिले के अमानगंज नगर परिषद के आजाद नगर वार्ड निवासी आजाद राज मोदी ने लोकायुक्त पुलिस सागर में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक द्वारा उसकी लिफ्टिंग मशीन के चार महीने के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है।
लोकायुक्त पुलिस ने जांच के बाद सारिका खटीक पति शारदा खटीक अध्यक्ष नगर परिषद अमानगंज को नगर परिषद अमानगंज के कार्यालय में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त DSP मंजू सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई की गई।
शिकायत कर्ता ठेकेदार आजादराज मोदी के अनुसार उसके चार माह के बिलों का भुगतान नहीं हो रहा था। उसका एक लाख 33 हजार रुपए बकाया है। लिफ्टर मशीन के चार माह का भुगतान बाकी था। अध्यक्ष सारिका खटीक द्वारा 40 हजार रुपए मांगे जा रहे थे। दस हजार रुपए वह पहले दे चुका था। वहीं, नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक ने अपने आप निर्दोष बताया है।
विधायक की बेटी है सारिका खटीक
अमानगंज नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक दमोह जिले के हटा से बीजेपी की विधायक उमा देवी खटीक की बेटी है। सारिका बीजेपी में भी सक्रिय रही है। अमानगंज मंडल की महामंत्री भी है। सारिका खटीक दमोह जिले से दो दफा जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ट्रैप की कार्रवाई का यह अपनी तरह का पहला मामला है।