Damoh News : झोलाछाप डॉक्टर सावधान, दमोह में एक्शन टीम तैयार

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

BDC NEWS. रंजीत अहिरवार दमोह 02May 2024
दमोह जिले में झोलाछाप/अनाधिकृत रूप से चिकित्सकीय व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाही के जिला एवं ब्लॉक स्तर पर दल का गठन कर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। शिकायत मिलने पर ब्लॉक स्तरीय समिति शिकायतों का मौका निरीक्षण कर 03 दिन जांच प्रतिवेदन जिला स्तरीय समिति के सामने पेश करेगी। ब्लॉक स्तरीय समिति से प्रतिवेदन पर जिला स्तरीय समिति कार्रवाही की अनुशंसा करेंगी

जिला स्तरीय समिति

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजिनी जैम्स बैक मोबाइल नंबर 9425134278, अनुभाग तेंदूखेड़ा हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी तेन्दूखेड़ा अविनाश रावत 9425172007, अनुभाग हटा हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी हटा राकेश मरकाम 9753350613, अनुभाग दमोह हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी दमोह राज ललन बागरी 9753052553 तथा अनुभाग पथरिया हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी पथरिया महेन्द्र कुमार 9425456541 को नियुक्त किया है।

ब्लॉक स्तरीय समिति

तहसीलदार दमोह महेन्द्र प्रताप उदेनिया 893753191, तहसीलदार दमयंतीनगर मोहित जैन 7000323470, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दमोह पूनम दुबे 479154426 एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर हिण्डोरिया डॉ. अमित मिश्रा 7898325486 को नियुक्त किया गया है। ब्लॉक स्तरीय समिति पथरिया हेतु तहसीलदार पथरिया दीपा चतुर्वेदी 9589309790, कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पथरिया महेन्द्र गुप्ता 8770835839 एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर पथरिया डॉ. ई. मिन्ज 9893597716 को नियुक्त किया गया है।


ब्लॉक स्तरीय समिति हटा हेतु तहसीलदार हटा प्रवीण कुमार त्रिपाठी 7000559120, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हटा बी.एस. यादव 9425420621 एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर हटा डॉ. यू.एस. पटेल 7354873137 को नियुक्त किया गया है।
ब्लॉक स्तरीय समिति तेंदूखेड़ा हेतु तहसीलदार तेंदूखेड़ा सोनम पाण्डे 7974721013, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा मनीष बागरी 7692994651 एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर तेंदूखेड़ा डॉ. आर. आर. बागरी 9300897244 को नियुक्त किया गया है।


ब्लॉक स्तरीय समिति जबेरा हेतु प्रभारी तहसीलदार जबेरा विवेक व्यास 9303402684, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जबेरा रामेश्वर पटेल 9981844255 एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर जबेरा डॉ. डी.के. राय 7747008004 को नियुक्त किया गया है।
ब्लॉक स्तरीय समिति बटियागढ़ हेतु प्रभारी तहसीलदार बटियागढ़ राबिन जैन 9329314752, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बटियागढ़ अश्विनी कुमार सिंह 9425165323 एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर बटियागढ़ डॉ. श्रवण पटेल 6261017033 को नियुक्त किया गया है।


ब्लॉक स्तरीय समिति पटेरा हेतु तहसीलदार पटेरा शैलेन्द्र बिहारी शर्मा 7509859343, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा भूर सिंह रावत 9752920257 एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर पटेरा डॉ. अशोक बरोनया 9479903060 को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *