दिवाली तक लांच होगा जियो का 5G स्मार्ट फोन

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

BDC NEWS
जियो अपना अल्ट्रा-अफोर्डेबल 5G Smartphones लॉन्च करने वाला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सोमवार को 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग हुई। आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि कंपनी दिवाली तक इंडिया में 5G नेटवर्क को लॉन्च करना शुरू कर देगी। 2023 के अंत तक देश के हर हिस्से में नेटवर्क पहुंच जाएगा। अंबानी ने किफायती 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की बात कही, यह काम कंपनी गूगल के साथ कर रही है।


अंबानी ने कंपनी की एजीएम में कहा, ‘हम भारत के लिए अल्ट्रा-अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड बेस्ड सर्विसेस को डेवलप करने के लिए गूगल के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि अपना 5G बजट स्मार्टफोन कब लॉन्च करेंगे।


बता दे पॉकेट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन का डेवलपमेंट कंपनी की यूएस बेस्ड टेक के साथ साझेदारी का एक हिस्सा है, कंपनी ने पिछले साल भारत में JioPhone Next को विकसित और लॉन्च किया था। विकास के बाद गूगल ने कंपनी में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए रिलायंस जियो में 4.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया।
क्या होगा

  • जियो 5G में 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले होगा। पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 हो सकता है।
  • फोन स्नैपड्रैगन 480 5G SoC से लैस है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है।
  • पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का होगा।
  • 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
  • जियो फोन 5G में जियो एंड्रॉयड फोन के OS दिए जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *