संतनगर में अपराधी बेखौफ.. महिला के हाथ से कंगन लूटे
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
संतनगर में अपराधी बेखौफ हैं… सोमवार शाम सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। गिदवानी पार्क के पास मंदिर से घर जा रही महिला को निशाना बनाया। कहा जा रहा है-वारदात को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने आंखों में पाउडर फेंका और कंगन लेकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक संतनगर के आरा मशीन रोड पर रहने वाली महिला दीप्ति सभनानी सोमवार शाम करीब 7:15 बजे मंदिर में माथा ठेक कर घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार नकाबपोशों लुटेरों ने उसके आंखों में पाउडर फेंका, जब तक महिला आंखें साफ करती तब तक लुटेरों ने उसके हाथ में पहने लगभग दो लाख रुपए के कंगन को खींच लिए और भाग गए। महिला ने लुटेरों को आसपास की गलियों में तलाश भी किया, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद महिला ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने परिवार जनों को दी। महिला के पति ललित सभनानी ने बैरागढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल आसपास के लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले है।
बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं
संतनगर में मेन रोड पर एक टैंट के सामने सप्लाइर की दुकान पर हुई चोरी के अपराधी भी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगें हैं।
- रवि कुमार