06 फरवरी 2024… खबरों की दुनिया 11 बजे तक
विचार
कुटिलता चार दिन चमकती है और ईमानदारी जीवन भर की निकटता बनायें रखती है। भाग्य लेकर आना और कर्म लेकर जाना,इसी का नाम जीवन है!!
सुप्रभात
जानिए खबरों की दुनिया की हलचल.. वह खबरें जो अखबारों की सुर्खियों में रहीं और रहेंगी
मप्र कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों को मिलेगी हरी झंडी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। सुबह 11 बजे मंत्रालय में यह बैठक बुलाई गई है। कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। जनता से जुड़े प्रस्तावों को कैबिनेट से हरी झंडी मिल सकती है। बुधवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के लिए कैबिनेट के सामने लेखानुदान का प्रारूप रखा जाएगा। मध्य प्रदेश माल तथा सेवा कर संशोधन। मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय और मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, अल्पावधि कृषि ऋण बिना ब्याज की योजना को जारी रखने का प्रस्ताव, जैसे प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।
लोकसभा चुनावों को लेकर मिशन 29 में जुटी बीजेपी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। बीजेपी का कांग्रेस की कब्जे वाली लोकसभा सीट छिंदवाड़ा पर फोकस कर रही है। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में सीएम आज करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में एमपी की 29 में से 28 सीट पर बीजेपी को मिली थी जीत। केवल छिंदवाड़ा सीट पर ही बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था।
ऑब्जर्व और मंत्री इंदर सिंह परमार का जबलपुर दौरा
उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार आज जबलपुर दौरे पर रहेंगे। मंत्री आज दोपहर 1.30 जबलपुर पहुंचेंगे। मंत्री इंदर सिंह परमार जबलपुर में पार्टी कार्यालय में बैठक में शामिल होंगे। इंदर सिंह परमार जबलपुर लोक सभा सीट के ऑब्जर्वर बनाए गए हैं।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का एमपी दौरा
संघ प्रमुख मोहन भागवत आज से एमपी के दौरे पर रहेंगे। वे 1 हफ्ते तक संघ की बैठकों में शामिल होंगे। आज से तीन दिन उज्जैन में रहेंगे संघ प्रमुख। 6 से 8 फरवरी को उज्जैन में कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि उज्जैन में संघ के आंतरिक चुनाव होंगे। 9 से 11 फरवरी को मुरैना में रहेंगे संघ प्रमुख। मुरैना में मध्य प्रांत के प्रचारकों की बैठक में शामिल होंगे।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार बैठक लेंगे।प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह भी बैठक में मौजूद रहेंगे। विधानसभा के बजट सत्र के पहले बनेगी विपक्ष की रणनीति। सरकार को घेरने और स्थगन प्रस्ताव को लेकर चर्चा की जाएगी। अलग-अलग नेताओं को सत्र के लिए बांटी जाएगी जिम्मेदारियां।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का आज से 2 दिवसीय भोपाल दौरे पर रहेंगे। लोकसभा चुनाव और न्याय यात्रा को लेकर जितेंद्र सिंह संभागीय बैठकें करेंगे। भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, राजगढ़, इंदौर और विदिशा लोकसभा की बैठक होगी।विधानसभा सत्र के मद्देनजर जितेंद्र सिंह विधायक दल की बैठक में भी शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार प्रदेश प्रभारी बैठकें लेंगें।
राष्ट्रीय
मोदी जमकर बरसे नेहरू, इंदिरा पर
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे। नेहरू, इंदिरा और राहुल गांधी पर निशाना साधा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार चुनाव के बाद आप लोग दर्शक दीर्घा में दिखेंगे। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का भी दावा किया।
ज्ञानवापी 2 मामलों को लेकर होगी सुनवाई
ज्ञानवापी पर आज 2 मामलों को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी. व्यासजी के तहखाने में पूजा के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर हाई कोर्ट फैसला सुनाएगा. बाकी तहखानों के भी ASI सर्वे की मांग को लेकर राखी सिंह ने याचिका दायर की है.
- चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि हम लोकतंत्र की हत्या की अनुमति नहीं देंगे।
- आम आदमी पार्टी से जुड़े नेताओं एवं केजरीवाल के करीबों पर ईडी के छापे