ईडी एक्शन.. दिल्ली में आप नेताओं पर
छापे, मंत्री अतिशी का छापों पर बयान
सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुार, राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता, दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार समेत कई जगहों पर छापे चल रहे हैं।
नई दिल्ली. भोपाल डॉट कॉम
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन की जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों पर छापेमारी की है। खबर आ रही है दिल्ली में 12 से ज्यादा परिसरों में छापेमारी चल रही है. केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी, बिभव कुमार, दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद नारायण दास गुप्ता के अलावा कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं.
इस छापो पर केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि- हम डरने वाले नहीं हैं. एक रुपया अभी तक रिकवरी नहीं हुआ है. अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है. इडी का सारा केस आरोपियों को सरकारी गवाह बनकर बनाया जा रहा है. आज मैं खुलासा करने वाली हूं कि ईडी ने फर्जीवाड़ा करके यह सारे बयान लिए।
आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 2020 के आदेश के तहत किसी भी जांच एजेंसी को इंटेरोगेशन सीसीटीवी कैमरा में करनी होती है। ये जजमेंट ईडी पर भी लागू होता है, इसमें लिखा है कि केवल वीडियो नहीं ऑडियो भी होना चाहिए। हर आरोपी और विटनेस का अधिकार है कि उनको सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो मिले।