संतनगर Update

“हुजूर ” कोलार के विकास का स्वागत है, हमारी भी सुध लो!

सिंधी सेंट्रल पंचायत ने विधायक सामने सुनाया दुखड़ा


हिरदाराम नगर। भोपाल डॉटा कॉम
“हूजूर” के कोलार के विकास में सिक्स लेन का निर्माण विकास का नया अध्याय लिखेगा। इसकी शुरूआत भी सीएम शिवराज सिंह के भूमिपूजन के साथ हो गई है। संतनगर की सामाजिक संस्था सिंधी सेंट्रल पंचायत ने विधायक रामेश्वर शर्मा से कहा है – हुजूर यहां भी ध्यान दीजिए। पंचायत ने ए टू जेड सारी समस्याएं एक सिरे से गिनाई हैं।
चलिए बात करते हैं सिंधी सेंट्रल पंचायत के उस मजमून की जो विधायक रामेश्वर शर्मा के सामने रखा गया है। पंचायत अध्यक्ष एनडी खेमचंदानी, महासचिव सुरेश जसवानी और उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी ने कहा है कि हुजूर अब संत हिरदाराम नगर के विकास की बारी है। पट्टे, पगड़ी रस्म हाल, जर्जर सड़कों की समस्या का हो निराकरण होना चाहिए। संतनगर सबसे अधिक उपेक्षा का शिकार है। जर्जर सड़कों के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां की सड़कों का कभी भी पूरी तरह से डामरीकरण नहीं हुआ है। डामरीकरण व सीमेंट कांक्रीट करवाने के साथ ही सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण करना जरूरी है ताकि पानी की निकासी सुलभ हो सके। दोनों तरफ पानी की पाइप लाइन बिछाई जानी चाहिए।
पट्‌टे नहीं मिले हें अब तक
आजादी के 75 साल बाद भी सिंधी विस्थापित कई परिवार पट्टों से वंचित हैं। वन ट्री हिल्स सहित जो लोग बैरिकों में निवास करते थे, उन्हें पट्टे नहीं मिले हैं, पट्टे हैं तो उनका नवीनीकरण करने में अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं। वन ट्री हिल्स के 500 भूखण्डधारी भी लीज नवीनीकरण से वंचित हैं। कन्वेंयंस डीड का नामांतरण वारिसों के नाम नही हो रहा है।
दो पार्किंग स्थल बनाए जाएं
मुख्य मार्ग सहित प्रेम रामचंदानी सड़क एवं भोपाल इंदौर राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़कें यानी एफ वार्ड रोड, इलाहबाद बैंक रोड, पार्किंग शापिंग काम्पलेक्स रोड, चंचल रोड, डा. बालानी क्लीनिक रोड, पंजाब नेशनल बैंक रोड, निरंकारी मण्डल रोड, आरा मशीन रोड बदहाल है। मल्टी के बाद दो अतिरिक्त पार्किंग काम्पलेक्स बनाए जाने चाहिए।
आदर्श मार्ग आदर्श नहीं है
आदर्श मार्गो को आदर्श बनाना जरूरी है आठ करोड़ की लागत से निर्मित किए गए तीन आदर्श मार्ग प्रेम रामचंदानी मार्ग, चंचल रोड एवं एफ वार्ड रोड पर बिजली की खुली तारों, अस्त व्यस्त मार्ग विभाजक हैं।
पगड़ी रस्म हाल अधूरा
अधूरा पगड़ी रस्म हाल भी निर्माण की पूरा होने की दरकार कर रहा है। तीन साल पूर्व वन ट्री हिल्स स्थित पुराने गैस दावा अदालत भवन को पगड़ी रस्म हाल में तब्दील करने के लिए 2 करोड़ की लागत से तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा ने भूमि पूजन किया था, और यह काम आज भी अधूरा है है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *