भोपाल

भूमिपूजन….. 222 करोड़, भोपाल का पहला सिक्स लेन 11 महीने में बनाए का टारगेट

मंत्री ने मुख्यमंत्री को दिलाया भरोसा एक महीने में सड़क पर नहीं दिखेंगे गड्‌ढे

भोपाल। पूजा सिंह

भोपाल की पहली सिक्स लेन रोड श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में आकार लेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नारियल तोड़ दिया है। गेंती चला दी है। 222 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग की निगरानी में 11 महीने में सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा है। सड़क को लेकर सीएम के तेवर पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का बयान आया है- शिवराज को भरोसा दिलाया गया है कि एक महीने में विभाग अपनी सड़कों को ठीक कर देगा।  भार्गव ने कारपोरशन की सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  भूमिपूजन के मौके पर सरकार के विजन को सामने रखा। सरकार की योजनाओं को गिनाया। केन्द्र और राज्य की सरकारी योजनाओं  का शत प्रतिशत लाभ हितग्राहियों को देने के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को पाबंद किया। निर्माण कार्यों में टारगेट पर सीएम ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा पहले एक साल का रोड पांच साल में पूरा होता था। अब एक दिन लेट होगा तो एक लाख जुर्माना लगेगा। समय से पहले पूरा कर दिया तो तीन प्रतिशत बोनस मिलेगा। इस रोड की प्लानिंग में भविष्य पर पूरी नजर रखी गई है। हम कोलार में मेट्रो भी लाएंगे। सीवेज, नल लाइन बिछाने रोड बिछाने के लिए सड़क नहीं खोदनी पड़ेगी। कार्यक्रम में मौजूद भोपाल कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर से सीएम ने कहा साफ सुन लेना एक बार रोड बन गया तो मैं खोदने नहीं दूंगा। मेट्रो के लिए पहले ही जगह छोड़ दो। कोलार का सिक्स लेन रोड़ भोपाल की  सबसे सुंदर रोड होगी। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की सक्रियता का जिक्र सीएम ने किया।

गरीब को मोदी ने दिया मकान- सांसद

कार्यक्रम में मौजूद भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा मैं जब लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी थी तब मैंने चुनाव प्रचार में कहा था जब केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार होगी और सांसद, विधायक महापौर भाजपा के होंगे तो विकास कभी नहीं रूकेगा। कांग्रेस ने बहुत चिल्लाया रोटी कपड़ा और मकान लेकिन गरीब का मकान कभी नहीं बना। गरीब के मकान की चाबी मिली तो मोदी और भाजपा की सरकार में।

अपने काम गिनाएं

विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने अंदाज में अपनी बात रखी। सरकार और अपने विधानसभा क्षेत्र के काम गिनाएं। कोलार को क्या मिला इसे सिलेसिलेवार गिनाया। शर्मा ने कहा- पानी की समस्या से जूझने वाले कोलार को सुकून से पानी मिल रहा है। कनेक्शन देने की प्रक्रिया भी जनता की अपेक्षा अनुसार आगे बढ़ेगी। कोलार के विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को थैंक्यू कहा।

 यह काम होंगे

  • संत हिरदाराम नगर में एलिवेटेड फ्लाईओवर 236 करोड
  • मिसरोद से भोपाल यूनिवर्सिटी तक 12 अरब रूपए का एलिवेटेड फ्लाईओवर
  • व्यापम से छह नंबर बस स्टाप तक 60 करोड रूपए से फ्लाई ओवर बनेगा।
  • सेतुबंध योजना से भोपाल में 5 फ्लाई ओवर
  • करोद चौराहे पर फ्लाई ओवर 70 करोड
  • आईएसबीटी से डीआरएम ऑफिस तक फ्लाईओवर 40 करोड
  • भोपाल शहर में पश्चिम रिंग रोड 1200 करोड की लागत से बनाएंगे।

पांच लाख को लाभ, बदल जाएगी कोलार की तस्वीर

भोपाल का पहला सीसी सिक्स लेन रोड 222 करोड़ रूपये से आकार लेगा। कोलार (श्याम प्रसाद मुखर्जी नगर) में बनने वाले इस रोड में 27 छोटी-बड़ी पुल-पुलियाएं बनाई जाएंगी। मेट्रो निर्माण के लिए भी रोड तैयार है। मार्ग के बीचों-बीच तीन मीटर की जगह इसके लिए छोड़ी गई है। पांच लाख की आबादी को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा।

एक नजर में रोड

  • 222 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जाए सिक्स लेन रोड।
  • सिक्स लेन कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक कुल 15.10 किलोमीटर लंबा होगा।
  • चूना भट्‌टी, मंदाकिनी, नयापुरा, ललितानगर, डी-मार्ट के पास आदि चौराहों का भी चौड़ीकरण होगा।
  • सभी लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे।
  • कनेक्टिंग मार्गों को 50 से 200 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा।
  • करीब आठ महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने रोड को सिक्स लेन में बदलने का प्रोजेक्ट तैयार किया था।
  • लाइटिंग होने से सड़क पर रोशनी रहेगी
  • फुटपाथ भी बनेगा, ताकि कॉलोनियों के लोगों को राहत मिल सके
  • सिक्सलेन के बीचोंबीच 3 मीटर जगह मेट्रो के लिए छोड़ी जाएगी।
  • सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल  लगेंगे।
  • सर्विस लेन के साथ 27 पुल-पुलियाएं भी बनेगी।
  • सबसे बड़ा पुल सर्व-धर्म कॉलोनी के पास कलियासोत नदी पर बनेगा, जो मौजूदा ब्रिज से जोड़कर बनाया जाएगा।

क्यों जरूरी था  रोड

कोलार रोड के गोल जोड़ से बैरागढ़ चिचली के बीच की लंबाई 11 किलोमीटर है। सर्व-धर्म, मंदाकिनी, बीमाकुंज, कान्हाकुंज, सीआई, चूना भट्‌टी एरिया, नयापुरा, ललितानगर, गेहूंखेड़ा, नहर की पुलिया समेत करीब 100 कॉलोनियां बसी है, जिसके रहवासी जाम से जूझ रहे हैं।

पांच लाख आबादी को  फायदा

सिक्सलेन से कोलार, ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, सलकनपुर, हरदा, टिमरनी व अन्य जगहों से आने-जाने वाले 5 लाख लोगों को हर रोज फायदा मिलेगा।

डायवर्ट रहेगा रूट

रोड निर्माण के दौरान रूट डायवर्ट भी किया जाएगा। शाहपुरा होते ही कलियासोत ब्रिज बेहतर विकल्प रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *