दो सस्पेंड, एएसआई पर कार्रवाई और बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं
बैरागढ़ थाने में फरियादी के साथ मारपीट के मामले में
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
फरियाद लेकर बैरागढ़ थाने पहुंचे दुकानदार और उसके साथियों के साथ मारपीट करने के मामले में दो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो गई है लेकिन एएसआई के संलिप्तता की जांच हो रही है। कार्रवाई को मांग को लेकर फरियादी फिर आला पुलिस अफसरों के पास जाएंगा। साथ ही दुकान में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर अपनी चिंता जताएगा।
बता दे बैरागढ़ के चंचल चौराहे पर बदमाशों ने लिटिल शॉप पर तोड़फोड़ की थी, दुकान संचालक गोविंद बागवानी अपने साथियों के साथ विशाल, मटरू और उसका साथी राहुल बारैसा द्वारा तोड़फोड़ करने की शिकायत करने पहुंचे थे। मामला दर्ज करने की वजाए समझौते के दबाव बनाते हुए पुलिस कर्मियों ने गोविंद व उसके साथ गए रवि चंदानी के साथ ही मारपीट की थी।
एएसआई पर कार्रवाई की मांग
मामले में थाने के फुटैज लेकर फरियादियों ने आला अफसरों को आवेदन देकर जांच की मांग थी। जांच के बाद थाने के दो 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है, लेकिन एक एएसआई अभी जांच जारी है और कार्रवाई से बाहर हैं। फरियादी रवि चंगलानी का कहना है कि एएसआई ने ही उसके साथ मारपीट की थी, इसलिए सोमवार को फिर से वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाएंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।
बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं
मामले में गंभीर बात यह है कि पुलिस दुकान में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ धारा 294, 427, 327, 506 के तहत मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है।