अफसर डाल रहे अडे़ंगे… एमएलए का वादा एक्शन लिया जाएगा

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
संतनगर के सिंधी विस्थापित परिवारों के लंबित पट्टा प्रकरणों, नवीनीकरण में अनावश्यक देरी, कनवेयंस डीड के नामांतरण को लेकर फिर एक और ज्ञापन सौंपा गया है। विधायक रामेश्वर शर्मा का जवाब भी पुराना मिला है.. मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या हल करवाएंगे। अड़ंगा लगाने वाले अफसरों पर एक्शन लिया जाए।
सिंधी सेंट्रल पंचायत संतनगर और व्यापारिक संगठनों के नुमाइंदो ने राजधानी में विधायक रामेश्वर शर्मा के युवा सदन पहुंच कर उपनगर में सिंधी विस्थापित परिवारों के लंबित पट्टा प्रकरणों, नवीनीकरण में अनावश्यक देरी, कनवेयंस डीड के नामांतरण में अधिकारियों की अड़ंगेबाजी, अनावश्यक आपत्तियां लगाकर देरी करने की शिकातय की।
विधायक का वादा
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर पट्टों व कन्वेयंस डीड बावत जो अधिकारी अड़ंगेबाजी कर रहे हैं, उन्हें हटाया जाएगा, एक्शन लिया जाएगा और निराकरण की दिशा में शीघ्रता की जाएगी।
यह थे प्रतिनिधि मंडल में
ईश्वरलाल हिमरानी, कन्हैयालाल ईसरानी, दिनेश वाधवानी, सुरेश जसवानी, नरेंद्र लालवानी, नरेश पारदासानी आदि ने विधायक रामेश्वर शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *