संतनगर पूज्य सिंधी पंचायत की बैठक में “पंचायत” हुई
… एकजुटता का उठा सवाल, सामाजिक संस्थाओं को लेकर दुष्प्रचार, ब्रिज और बीआरटीएस की बात हुई
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
बुधवार को संतनगर में दो पंचायतें अलग-अलग मोर्चे पर थी..दोनों का मकसद शहर की समस्याओं को लेकर अपनी सक्रियता बताना था। पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी शहर के बुद्धिजीवियों के साथ बैठे। सामाजिक संस्थाओं को लेकर दुष्प्रचार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही बीआरटीए कॉरिडोर से चौपट हुए कारोबार और अंडर या ओवर ब्रिज में देरी पर नाराजगी जताई गई।
हालांकि, बैठक में एक जुटता की कमी का जिक्र किया गया.. कहा गया कि बीआरटीएस जब बन रहा था, उस समय भी एकजुटता नहीं हुई। सालों बाद फिर उसका रोना रोया जा रहा है। कॉरिडोर हटाने के लिए अभी भी एकजुटता नहीं रही तो कोई भी प्रयास का दावा या तैयारी बेमानी होगी। अंडर या ओवर ब्रिज के लिए जिस स्तर पर प्रयास शुरू होने है, वह जनप्रतिनिधि हर रोज संतनगर आते हैं, उनसे सीधे आग्रह किया जाए। संतनगर में ब्लैकमेलिंग की बात भी कही गई। इसमें किस तरह पंचायत हस्तक्षेप कर सकती है, इस पर विचार किया गया। बैठक में भाजप नेता किशन अच्छानी, महेश खटवानी ने कहा कि पंचायत को सबसे पहले एकजुटता पर ध्यान देना होगा। नहीं तो इस तरह की बैठक का कोई मतलब नहीं है। बैठक में पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी ने समस्याओं को लेकर पंचायत की रणनीति और आगे बढ़ने की बात कही। रीझवानी ने कहा संतनगर की समस्याओं को लेकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा।
यह रहे मौजूद
पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी, महासचिव माधु चांदवानी, किशन अच्छानी, नरेश तोलानी, महेश खटवानी, घनश्याम लालवानी, त्रिलोक दीपानी व पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे।