आडवाणी को ‘‘भारत रत्न’’ का सम्मान हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा – पंचायत

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संत हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम

पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में हम सबके लोकप्रिय एवं गौरव श्री लाल कृष्ण आडवानी को ‘‘भारत रत्न’’ से सम्मान करने पर जहां मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई वहीं उनके शानदार व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी ने बड़े गर्व से कहा कि 96 वर्षीय महान व्यक्तित्व के धनी आदर्शवादी सिद्धांतों पर चलने वाले लालकृष्ण आडवानी ‘भारत रत्न’ से अलंकृत करने की घोषणा हमें हमेशा सच्चे देशभक्त, निःस्वार्थ समर्पित सेवा और कर्तव्य निष्ठ बनकर, देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा एवं आशीर्वाद देती रहेगी।

संस्कार परिवार के बसंत चेलानी ने आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवानी इस शानदार सम्मान के लिए सिंधी समाज की भी शान बढाई है। इस हर्षोल्लास पर  पंचायत द्वारा नगर के मुख्य मार्ग स्थित महान संत भगत कंवरराम चौराहे पर आतिशबाजी का प्रदर्शन कर खुशी का इजहार पूरे नगर में जगाया। खुशी जाहिर करने वालो में पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी, भरत आसवानी, नंद दादलानी, जगदीश आसवानी, माधव पारदासानी, हरीश मेहरचंदानी, राज मनवानी, बसंत चेलानी, महेश खटवानी, चन्द्रप्रकाश इसराणी, कन्हैया नागदेव, किशोर साधवानी, महेश गुरबानी, वासु गुलानी, राजन धनवाणी, रमेश वाधवानी, राजकुमार थावानी, प्रकाश वीधानी, सुरेश वासवानी, प्रकाश वीधानी, इंद्र भोजवानी, बबलू टेकचंदानी, ओम आसनानी, रमेश सोनी, बलू भावनानी, मुरली गुरबानी, हीरो आडवाणी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *