शादियों में फिजुल खर्चे (कॉकटेल) पर प्रतिबंध के लिए चलेगा जन जागरण
पूज्य सिंधी पंचायत का होली मिलन व साधारण सभा
भोपाल. BDC NEWS
पूज्य सिंधी पंचायत ने मंगलवार को होली मिलन व साधारण सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी ने अध्यक्षता की। पंचायत सदस्यों ने गुलाल का टीका लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी।
चांदवानी ने कहा कि पंचायत द्वारा समाज हित में कई कार्य किए जा रहे है। जिसमें पंचायत द्वारा जन जागरण अभियान चलाया गया था कि तेरहवीं (बारहवां मृत्यु भोज) पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिसमें पंचायत ने सफलता हासिल की। अब पंचायत शादियों में फिजुल खर्चे जैसे कॉकटेल आदि पर प्रतिबंध के लिए जन जागरण चलाएगी। इसके अलावा शादियों में दूल्हा-दूल्हन मंच पर समय पर न पहुंचते है जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना आता है इसके लिए भी जन जागरण चलाया जाएगा इसके लिए दूल्हा-दूल्हन समय पर मंच पर पहुंचे।
पंचायत के पूर्व महासचिव सुरेश जसवानी ने कहा कि भोपाल के विकास के लिए जो योजना बनाई गई है विशेषकर सड़क निर्माण उसमें संत हिरदाराम नगर को वंचित किया गया है इसलिए सब एक जुट होकर इसके लिए विधायक व सांसद से मिलकर अपना विरोध प्रकट करें और संतनगर को भोपाल के विकास के साथ जोड़ा जाए।
भाजपा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र कुमार इसरानी ने पगड़ी रस्म में समय परिवर्तन पर सुझाव दिए, परन्तु सहमति न बनने के कारण आगे की बैठक पर विचार करने के लिए निर्णय लिया गया। इसके अलावा शिक्षाविद विष्णु गेहाणी ने समाज की एकजुटता को बनाए रखने के लिए राजनेता व समाजसेवियों को मिलकर समाज व शहर के लिए कार्य करने का सुझाव दिया।
थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी ने चेतीचांद पर निकलने वाली शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर यात्रा को सफल बनाने की अपील की।नंद दादलानी, भरत आसवानी, बसंत चेलानी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष बागवानी, हीरो हिन्दू, घनश्याम लालवानी, राज मनवानी, नरेश तोलानी, कमल वीधानी, महेश खटवानी, जेठानंद मंगतानी, माधव पारदासानी, हरीश मेहरचंदानी ने भी होली की बधाई देते हुए अपने विचार रखे।
पंचायत कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी ने वार्षिक आय व्यय पेश किया जो सर्वसम्मति से पास किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी व आभार सचिव मोहन मीरचंदानी ने प्रकट किया।
भोपाल डॉट कॉम संतनगर ब्यूरो