Sindhi Mela Santnagar : एमपी के सीएम ने किसे कहा- जय वीरू की जोड़ी, जानिए
सिंधी समाज ने अपने पुरूषार्थ से शून्य से शिखर तक की यात्रा: यादव….. मेला समिति में मुख्यमंत्री मोहन यादव हुए शामिल…. श्रेष्ठ पंचायतों, झांकियों एवं हस्तियों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने डाॅ मोहन यादव ने बीजेपी के सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा और विधायक भगवानदास सबनानी को शोले फिल्म की तरह ‘जय-वीरू’ की जोड़ी बताया है। सिंधी मेला समिति पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री परिवार के सदस्य के रूप में बतियाते नजर आए। कहा, भोपाल में जय-वीरू यानी सबनानी और आलोक की जोड़ी है हिट है। एक विधायक बन गए हैं, दूसरे सांसद बनने की राह पर हैं।
लेखक : रवि कुमार
संतनगर. BDC NEWS
Sindhi Mela Santnagar : सिंधी मेला समिति के दो दिनी पारिवारिक सिंधी मेले का समापन हो गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बहिराणा साहिब की जोत पर माथा टेका और सिंधी समाज को चेटीचंड की बधाई। सिंधियत के रंगों के बीच प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया। विधायक भगवानदास सबनानी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लालघाटी रोड सुंदर वन में दूसरे दिन रविवार को मौसम ने खलल नहीं डाला। खुशनुमा माहौल ने सिंधी समाज ने आराध्य झूलेलालजी के अवतरण की खुशियां उत्साह, उमंग और उल्लास के बीच मनाईं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सिंधी जागृत समाज है। शून्य से शिखर पर अपने पुरूषार्थ के बल पर न केवल आत्मनिर्भर बना बल्कि की देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती दी। यादव ने कहा दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता वाला यह चलता फिरता समाज है। उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा, भाजपा सिंधी समाज के इस गौरव से आज की भाजपा बना है। उन्होंने कहा राम राज्य का अश्वमेध यज्ञ नहीं देखा, लेकिन आडवाणीजी की सोमनाथ से अयोध्या तक यात्रा देखी है। आज के भव्य श्रीराम मंदिर में आडवाणीजी का योगदान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आचार संहिता है, इसलिए कोई घोषणा नहीं कर सकता लेकिन अकादमी का बजट बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं उज्जैन में वर्षों से चेतीचांद के लोकल कार्यक्रमों में शामिल होता आया हूं। आने वाले सालों में भी आपके बीच आऊंगा।
झांकियां पंचायत पुरस्कृत हुईं
मुख्यमंत्री ने श्रेष्ठ पंचायत एवं चैतीचांद पर निकली झांकियों को पुरस्कृत किया। श्रेष्ठ पंचायत टीटी नगर सिंधी समाज की शख्सयितो को सम्मानित किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत टीटी नगर श्रेष्ठ पंचायत के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सिंधी मेला समिति के सेवा पुरस्कार भी मुख्यमंत्री ने दिए।
यह पंचायतें हुई सम्मानित
पूज्य सिंधी पंचायत एयरपोर्ट रोड, पूज्य सिंधी पंचायत. टीटी नगर, पूज्य सिंधी पंचायत संत कवरराम नगर, पूज्य सिंधी पंचायत टीला जमालपुरा, पूज्य सिंधी पंचायत पंचायत प्रभु नगर, पंचायत को सर्वश्रेष्ठ झांकी को पुरस्कृत किया गया।
सिंधी व्यंजनों रहे आकर्षण
सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित मेले में सिंधी व्यंजन का भी लोगों ने भरपूर आनंद लिया, इस सिंधी फ़ूड में लोगों ने सिंधी कड़ी चावल, सेल फुल्का, डोडो चटणी, साई भादी, कोकी जैसे अनेक सिंधी व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, एमआईसी सदस्य राजेश हिंगारानी, मेला समिति अध्यक्ष मनीष दरियानी, नरेश तलरेजा, हरीश नागदेव, राम जवाहरानी, घनश्याम पंजवानी, मेहश सुखरामानी, समिति के अन्य पदाधिकारी एवं पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी व बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग मौजूद थे।