संतनगर में स्कूलों ने बढ़ाया टीचर्स की वेतन
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
lसंतनगर में प्राइवेट स्कूल कोरोना काल से गहराए आर्थिक संकट से उबरने लगे हैं। फीस का फ्लो पटरी पर आ गया है, जिससे स्कूलों ने टीचर्स के पेमेंट में वृद्धि शुरू कर दी है, हालांकि तीन साल बाद बढ़े वेतन से टीचर्स खुश नहीं हैं।
यहां तीन साल बाद मिला इंक्रीमेंट
कहां कितना इंक्रीमेंट
- साधु वासवानी स्कूल : प्राइमरी स्कूल 1100 से 1200 तक मिडिल स्कूल 2100 से 2200 तक हायर सेकण्डरी 3100 से 3200 तक
- संस्कार स्कूल : 1000 से लेकर 3500 तक
- सीएमएस : न्यूनतम 1000 और अधिक 5 हजार रूपए तक
किसने क्या कहा
तीन साल तक हालात खराब थे, लेकिन इस बार स्थिति में सुधार होते ही स्कूल के 60 शिक्षक एवं गैर शिक्षकीय अमले में वेतन वृद्धि कर दी है।
एस मेथ्यूज, प्राचार्य सीएमएस
कोरोना के समय से संस्थान आर्थिक संकट से परेशान था, लेकिन फीस का मामला पटरी पर आते ही 80 शिक्षकों का वेतन बढ़ाना संभव हुआ है।
बसंत चेलानी, सचिव संस्कार स्कूल
साधु वासवानी स्कूल में प्राइमरी, मीडिल एवं हायर सेकंडी के शिक्षकों के वेतन में इजाफा किया गया है। तीन साल बाद वेतन में इजाफा किया गया है।
वासुदेव मोतियानी,डायरेक्टर
कई जगह शिक्षकों में असंतोष
निजी स्कूलों के शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय अमले के वेतन में वृद्धि की गई है, लेकिन इससे सभी शिक्षक संतुष्ट नहीं हैं। वेतन वृद्धि में विसंगति की बात कही है। कुछ कहना है प्राइमरी स्कूल के टीचर्स के साथ अन्याय हुआ है, जबकि सबसे अधिक मेहनत प्राइमरी के टीचर्स को करना होती है। उनका कहना है हर स्तर के टीचर्स का वेतन शिक्षिकाओं का न्यूनतम वेतन 3000 एवं अधिकतम 5000 बढ़ाया जाना चाहिए था।