गांधीनगर में अपने रहे दूर, परायो ने पूरा गुस्सा दिखाया
गांधी नगर अतिक्रमण कार्रवाई…. कांग्रेस पार्षद का वीडियो हो रहा वायरल.. कांग्रेसी नेता अपने पार्षद से नाराज
भोपाल। अजय तिवारी
अजब… गजब है बाबू। गांधीनगर में अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई में बड़ी दिलचस्प तस्वीर सामने आई। भाजपा के लिए समर्पित युवा नेता के परिवार के मैरिज गार्डन पर बुलडोजर चला तो भाजपा नेता तो दूर-दूर तक नजर नहीं आए, लेकिन कांग्रेस के स्थानीय पार्षद लक्ष्मण यादव न केवल साथ खड़े दिखे बल्कि जिला प्रशासन के अधिकारियों पर घूस मांगने न देने पर कार्रवाई करने जैसा गंभीर आरोप मीडिया के सामने लगाया। पार्षद को वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, सुनिए क्या कह रहे कांग्रेसी पार्षद लक्ष्मण यादव…..
यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हुई है। यह पर्सनल इश्यू है इन लोगों का। यह रामेश हिंगोरानी का निर्माण था, जिनसे 20 लाख की डिमांड की गई थी, इससे पहले भी 16 नोटिस आ चुके हैं.. बघेलजी का गिरोह है, तहसीलदार साहब हैं। अभी तो मैं जनप्रतिनिधि हूं, इससे पहले जब में जनप्रतिनिधि नहीं था आम आदमी था, तक मुझ से भी डिमांड की गई थी, एक मेटर को बचाने की और वो मेटर बच गया। कांग्रेस की सरकार में राजू मीणा का अतिक्रमण टूटा था, आपको मालूम है। अब उसने फिर दुकानें वालीं, क्योंकि उसने पैसे दे दिए, जो पैसे दे देता है, उसका अतिक्रमण बच जाता है, जो नहीं देता उसका अतिक्रमण टूट जाता है। … 20 लाख की डिमांड की थी बघेल ने तहसीलदार जो हैं। मेरे सामने यह बात आई थी, मैंने कहा था आप पट्टा न दें। स्टे हैं, पट्टे का मामला है। यह पर्सनल इश्यू है और इन लोगों की ओर भी कुछ मंशा है। … एक महीने से मैं कम्पलेंड कर रहा हूं मेन बस स्टैंड पर आप जाकर देखिए.. आप मीडिया वाले है आप यह बात उठा सकते हैं मैंने भी यह चीज उठाई। हिन्दू धर्म मंदिर के आसपास 500 मीटर तक मीट नहीं बिकना चाहिए लेकिन बिक रहा है उसके लिए कोई नहीं बोलेगा। सांसद के समर्थकों ने दुकानें बना रखी हैं, मैं सीधा-सीधा आरोप लगा रहा हूं या तो प्रशासन के अधिकारी डरते हैं या पैसा पहुंच रहा है। मैंने कई अतिक्रमणों की शिकायत की है, लेकिन कार्रवाई न हो रही है।
भाजपा नेता रहे दूर….
भाजपा नेताओं की दूरियां… ऐसा नहीं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भाजपा नेता ने पार्टी के नेताओं से संपर्क नहीं किया हो, चर्चा है किसी ने फोन नहीं उठाया। नहीं मौके पर पहुंचे.. एक भाजपा नेता नजर आए थे, लेकिन वह जिस नेता के खास माने जाते हैं, उसका इशारा होते ही पीछे हो गए थे। कांग्रेस पार्षद का भाजपा नेता के साथ खड़ा होना कांग्रेस के नेताओं को पसंद नहीं आया है, वह पार्टी के बड़े नेताओं के सामने मामला उठाने की तैयारी कर रहे हैं… जो भी पर्सनल इश्यू, शिकवे-शिकायतें और कार्रवाई का सिलसिला अभी और चलेगा